The Lallantop

बेंगलुरु भगदड़: पुलिस के मना करने पर भी 'नहीं' माना RCB मैनेजमेंट, रिपोर्ट में बड़ा दावा

Deccan Herald की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु प्रशासन की तरफ से RCB मैनेजमेंट और राज्य सरकार से 4 जून को कोई भी सेलिब्रेशन करने से मना किया गया था. क्योंकि वह 3 जून की रात से ही बेंगलुरु में लोगों के इमोशंस देख रहे थे.

Advertisement
post-main-image
RCB ने PBKS को हराकर जीता है IPL 2025 ख‍िताब. (फोटो-PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने इसकी परमिशन नहीं दी थी. दरअसल, प्रशासन के अनुसार RCB की जीत के बाद से ही बेंगलुरु में स्थिति को कंट्रोल करना मुश्किल था. रात से ही फैन्स रोड पर सेलिब्रेट कर रहे थे. और जैसे ही उन्हें विक्ट्री परेड की जानकारी मिली, वो स्टेडियम के बाहर इकट्ठा होने लग गए थे. इसे लेकर बेंगलुरु पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी किए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रिपोर्ट में क्या किया गया है दावा?

दरअसल, डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, RCB मैनेजमेंट और राज्य सरकार से 4 जून को कोई भी सेलिब्रेशन से मना किया गया था. क्योंकि 3 जून की रात से ही लोग काफी उत्साहित थे. जब RCB मैनेजमेंट से विक्ट्री सेलिब्रेशन 8 जून (रविवार) को करने के लिए कहा गया तो उन्होंने ये दलील दी कि तब तब सारे ओवरसीज प्लेयर्स अपने देश लौट जाएंगे. रिपोर्ट में एक पुलिस ऑफिशियल ने कहा है, 

हमने 3 जून को रात से ही सरकार और RCB फ्रैंचाइज को 4 जून को कोई भी जश्न मनाने से मना करने की कोशिश की थी. कहा था कि ऐसा करना गलत होगा. 8 जून को हमने कार्यक्रम करने की सिफारिश भी की. ताकि तब तक लोगों के इमोशंस शांत हो जाएं. परेड निकालने से भी मना किया था. और कहा था कि एक ही जगह पर कार्यक्रम कराएं. प्लेयर्स को स्टेडियम लाएं और यहीं पर कार्यक्रम खत्म कर दें.  

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'कहने के लिए शब्द नहीं हैं, पूरी तरह से टूट गया हूं' बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली और RCB का बयान

हालांकि, IPL का शेड्यूल भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए बढ़ाना पड़ गया था. इसके कारण फ्रैंचाइज का कहना था कि उन्हें ओवरसीज प्लेयर्स को इंटरनेशनल ड्यूटीज के लिए भेजना होगा. यही कारण था कि उन्हें प्रोग्राम को करने की मंजूरी देनी पड़ी.

पुलिस ऑफिशियल ने आगे बताया, 

Advertisement

फ्रैंचाइज ने ये दलील दी थी कि प्लेयर्स और खासकर ओवरसीज प्लेयर्स आज नहीं तो कल चले जाएंगे. स्वाभाविक रूप से, सरकार इसका फायदा उठाना चाहती थी. अगर सरकार मना कर देती, तो इस पर दूसरे तरीके का बवाल हो सकता था. 3 जून को रात से सुबह 5.30 बजे तक हमारे सारे स्टाफ-पुलिस कमिश्नर से लेकर कंस्टबेल्स तक सब रोड पर थे और थक गए थे. हमने ऐसा पागलपन कभी नहीं देखा था.

RCB ने बिना परमिशन किया था ट्वीट?

वहीं, इंडिया टुडे के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि RCB ने 3 जून को फाइनल से पहले विक्ट्री परेड के लिए परमिशन मांगी थी. पुलिस ने इसे 4 जून को नहीं करने और आगे के लिए पोस्टपोन करने को कहा था. लेकिन, RCB ने बिना पुलिस से पूछे विक्ट्री परेड को लेकर ट्वीट कर दिया जो वायरल हो गया. इससे फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस ने RCB को कॉल कर विक्ट्री परेड के लिए मना भी किया था. लेकिन RCB ने फ्री एंट्री का एलान कर दिया, जबकि पुलिस ने कम से कम रजिस्ट्रेशन फीस लेने का निर्देश दिया था. 

क्या हुआ था? 

IPL के फाइनल मुकाबले में RCB की जीत के बाद से ही बेंगलुरु में जश्न का माहौल था. 4 जून को RCB की टीम को बेंगलुरु पहुंचना था. टीम के फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. 

वीडियो: RCB की जीत पर विराट कोहली का नाम लेकर क्या बोले राजीव शुक्ला!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement