The Lallantop

'इंडिया का क्रिकेट ठीक, लेकिन पाकिस्तान के आगे नहीं टिकती ये टीम'

सारे बेस्ट प्लेयर्स तो पाकिस्तान के पास हैं.

Advertisement
post-main-image
इंडिया-पाकिस्तान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ़ ने इंडियन क्रिकेट टीम पर बड़ा बयान दिया है. राशिद का कहना है कि फिलहाल पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर क्रिकेट टीम है. राशिद ने कहा है कि कि मेन इन ग्रीन में कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ICC ने हाल ही में कई सारे अवार्ड्स दिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि राशिद ने टीम इंडिया की सराहना भी की. राशिद ने कहा कि जिस तरह का क्रिकेट इंडिया खेल रही है, वो काब़िल-ए-तारीफ है. लेकिन राशिद ने ये भी कहा कि फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान जितना अच्छा क्रिकेट कोई और टीम नहीं खेल रही है. क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए राशिद ने कहा,

Advertisement

'भारत निस्संदेह एक अच्छी टीम है, लेकिन पाकिस्तान जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है उसकी तुलना नहीं की जा सकती. पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हाल ही में ICC द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.'

राशिद ने 1992 से 2003 तक पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 एकदिवसीय मैच खेले. राशिद का मानना है कि कि भारत और पाकिस्तान आने वाले एशिया कप में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे. उन्होंने कहा,

'आने वाले एशिया कप में और भी टीम्स हिस्सा लेंगी जो कंपटिटिव हैं, पर मेन कंपटीशन भारत और पाकिस्तान के बीच होगा.'

Advertisement

लतीफ़ ने उस मैच का भी जिक्र किया, जिसे हर इंडियन क्रिकेट फ़ैन भूलना चाहता है. राशिद ने कहा कि इंडिया को पिछले साल के वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान का कॉन्फिडेंस भी हाई होगा. लतीफ़ ने कहा,

'मुझे आशा है कि पाकिस्तान 2022 का एशिया कप जीते. 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम ने हमारी उम्मीदें बढ़ा दी हैं.'

जिस मुकाबले का ज़िक्र लतीफ ने किया वह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. जहां पाकिस्तानी बोलर्स ने इंडिया को 151 पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद मो. रिज़वान और बाबर ने मिलकर बिना कोई विकेट खोए 152 रन बना डाले और पाकिस्तान को 10 विकेट से मैच जिता दिया. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 T20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

Advertisement