केरल और गुजरात (Kerala vs Gujarat) के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) का सेमीफाइनल मैच. फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को दो रन चाहिए. जबकि क्रीज पर उनकी आखिरी जोड़ी थी. तभी बैटर एक तगड़ा शॉट लगाता है. बॉल, बल्ले पर सही से कनेक्ट होती भी है. लेकिन फिर गुजरात की टीम को किस्मत ऐसे दगा देती है, जैसा शायद ही आपने या हमने मैदान पर पहले कभी देखा होगा. और इतिहास बन जाता है. केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंच जाती है.
गजब का ड्रामा... एक हेलमेट ने केरल को पहली बार रणजी फाइनल में पहुंचा दिया!
Ranji trophy: Kerala की टीम Gujarat के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में पहुंच गई. गुजरात की पहली पारी की आखिरी बॉल पर काफी ड्रामा देखने को मिला.

21 फरवरी को दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मैच का आखिरी दिन था. केरल की पहली पारी के 457 रनों के जवाब में गुजरात की टीम काफी नजदीक पहुंच जाती है. इनिंग के 175वें ओवर में गुजरात को स्कोर बराबर करने के लिए दो रन चाहिए होते हैं. क्रीज पर अरजन नागवासवाला और प्रियजित जडेजा थे. और गेंदबाजी कर रहे थे आदित्य सरवटे. जबकि स्ट्राइक पर अरजन नागवासवाला थे.
ये भी पढ़ें: ब्रेट ली, स्टार्क, अख्तर... सब पीछे छूटे, शमी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?
तभी ओवर की चौथी बॉल पर नागसवाला ने करारा शॉट लगाया. गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा शॉट लेग पर खड़े फील्डर के हेलमेट से टकराकर हवा में उछल गई. जिसे स्लिप में खड़े सचिन बेबी ने आसानी से लपक लिया. ये देख नागसवाला हक्के-बक्के रह गए. क्योंकि जिस शॉट पर बाउंड्री आ सकती थी, उस पर नागसवाला खराब किस्मत की वजह से आउट हो गए.
अब आप कहेंगे कि दोनों टीम ने सिर्फ एक ही पारी खेली तो केरल फाइनल में कैसे गया. तो ऐसा है, रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में अगर कोई टीम जीतती नहीं है तो पहली इनिंग के आधार पर लीड हासिल करने वाली टीम अगले राउंड में चली जाती है. और इस मुकाबले में केरल को दो रनों की बढ़त हासिल हुई थी.
केरल के संजू सैमसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
यह देख कर काफी खुशी हो रही है. 10 साल पहले हमने जो सपना देखा था और जिसे जीते आ रहे थे, वो अब बस एक कदम दूर है. ट्रॉफी अब हमारी है, जाओ और इसे हासिल करो
मैच के बारे में बताएं तो केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 177 रनों की पारी खेली थी. जवाब में गुजरात की टीम प्रियांक पंचाल के 177 रनों की पारी के बाद भी 455 रन तक ही पहुंच पाई.
वीडियो: रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, सिर्फ 6 रन बनाकर आउट