The Lallantop

'पान की दुकान, होटल में किया काम... ' शुभम दुबे IPL के 5 करोड़ कहां खर्चेंगे, बता इमोशनल कर दिया

IPL 2024 की नीलामी के दौरान 29 साल के Shubham Dubey 5.60 करोड़ रुपये में चुने गए. उन्हें Rajasthan Royals ने खरीदा है. अब शुभम ने अपने बारे में काफी कुछ ऐसा बताया है जिसे सुनकर दिल भर आएगा

Advertisement
post-main-image
शुभम दुबे को IPL में राजस्थान ने खरीदा है (फोटो- X)

IPL 2024 में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शुभम दुबे (Shubham Dubey) राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे. IPL नीलामी के वक्त उन्हें 5.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया. अब एक इंटरव्यू के दौरान शुभम ने इस जर्नी में आई चुनौतियों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उनका परिवार क्रिकेट किट तक नहीं अफोर्ड कर सकता था. शुभम दुबे को मिलने वाली 5.60 करोड़ की ये रकम उनके बेस प्राइस से लगभग 29 गुना ज्यादा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. बाएं हाथ के इस विस्फोटक प्लेयर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला था. लेकिन ऑक्शन प्राइस जैसे ही 5 करोड़ 60 लाख पर पहुंचा, तो दिल्ली ने अपने हाथ खींच लिए. 

Advertisement
Shubham Dubey कहां खर्चेंगे पैसे?

शुभम दुबे ने राजस्थान रॉयल्स की मीडिया रिलीज में बताया,

मेरा परिवार क्रिकेट किट अफोर्ड नहीं कर सकता था लेकिन फिर भी मेरे पिता ने मुझे एक किट लाकर दी. फाइनेंशियल दिक्कतों के बावजूद उन्होंने कभी मुझे कुछ और करने के लिए मजबूर नहीं किया. मेरे पिता एक विनम्र व्यक्ति हैं. उन्होंने फैमिली को सपोर्ट करने के लिए पान की दुकान चलाने, होटल मैनेजर के तौर पर काम करने से लेकर रियल एस्टेट में काम से जुड़ीं कई छोटी-मोटी नौकरियां कीं.

Advertisement

शुभम दुबे ने आगे कहा,

मेरा परिवार ही मेरा सबसे बड़ा सपोर्टर है. मेरे जुड़वां भाई ने मुझ पर प्रेशर डाले बिना आर्थिक रूप से घर की देखभाल की. मेरे माता-पिता मेरे पीछे थे. मैं उन्हें वो आराम और खुशी देना चाहता हूं जिसके वो हकदार हैं. मैं सबसे पहले परिवार के लिए एक घर खरीदना चाहता हूं.

संगकारा को लेकर बड़ी बात कही

शुभम दुबे ने बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट तक श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को फॉलो किया है. वो कहते हैं,

Advertisement

वो क्रिकेट जगत में एक सम्मानित व्यक्ति हैं. वो भी मेरी तरह लेफ्टी थे. उनके आसपास रहना मेरे लिए एक अच्छा लर्निंग एक्सपीरिएंस होगा. 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: लोग कमिंस-स्टार्क में उलझे रहे, करोड़ों खर्च कर राजस्थान को मिला अगला 'युवराज'!

कौन हैं शुभम दुबे?

शुभम दुबे का पूरा नाम शुभम बद्री प्रसाद दुबे है. 27 अगस्त 1994 को महाराष्ट्र के यवतमाल में जन्मे शुभम विदर्भ की टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. बाएं हाथ से धुआंधार बैटिंग करने के साथ-साथ शुभम ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर लेते हैं. शुभम ने 8 नवंबर 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के जरिए मणिपुर के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. लेकिन वो चर्चा में सबसे ज्यादा आए सैय्यद मुश्ताक अली के 2023 वाले सीज़न में. जितेश शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभम ने मिडिल ऑर्डर का जिम्मा बखूबी निभाया. उन्होंने सात पारियों में 187.28 की धुआंधार स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए.

शुभम ने बंगाल के खिलाफ एक मैच में अपनी टीम को मुश्किल कंडीशन से निकालकर बेहतरीन जीत दिलाई थी. इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए दुबे ने 20 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए थे. जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. जिसकी बदौलत विदर्भ ने 13 गेंद रहते ही 213 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में उनकी फिनिशिंग एबिलिटी देखते हुए कई आईपीएल टीम्स उनसे प्रभावित हुई थीं. उनकी पावर हिटिंग को देखकर कुछ लोग उनकी तुलना युवराज सिंह से भी करते हैं. जिसके बाद शुभम दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी कई टीम्स में ट्रायल्स के लिए भी गए. और इन ट्रायल्स के दौरान उन्होंने फ्रैंचाइज को काफी प्रभावित भी किया. जिसका असर इस बार के ऑक्शन के दौरान साफ नजर आया.

शुभम दुबे के डोमेस्टिक करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक कुल 20 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 485 रन हैं. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने इस साल ही लिस्ट A में डेब्यू किया है. वे लिस्ट A के 8 मैचों में 159 रन बना चुके हैं. इस दौरान नाबाद 62 रन शुभम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. और अब उन्होंने आईपीएल में इतनी बड़ी रकम हासिल कर ली है. 

Advertisement