The Lallantop

39 साल बाद... यादगार हो गया यशस्वी और राहुल का साथ

Team India के लिए लीड्स टेस्ट का पहला सेशन काफी मिलाजुला रहा. KL Rahul और Yashasvi Jaiswal ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने लीड्स में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरश‍िप भी की, लेकिन लंच से 5 मिनट पहले टीम ने दो विकेट गंवा दिए.

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में बनाए 42 रन. (फोटो-AP)

इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लीड्स टेस्ट का पहला सेशन काफी मिला-जुला रहा. केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की पहली इनिंग में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 91 रन की पार्टनरश‍िप भी की, लेकिन लंच से 5 मिनट पहले टीम ने दो विकेट गंवा दिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
राहुल-यशस्वी की दमदार शुरुआत

केएल राहुल ने पहली इनिंग में 42 रन की पारी खेली. इस दौरान वह क्लासिक अवतार में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 8 चौके जड़े, जिनमें से 7 शॉट्स में वो काफी नियंत्रण में दिख रहे थे. उन्होंने 5 चौके कवर्स की दिशा में ड्राइव कर बटोरे. इस दौरान उनके साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल भी काफी कंट्रोल में नजर आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 बॉल्स पर 91 रन की पार्टरनशिप की. ये पहले विकेट के लिए लीड्स में इंडिया की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के नाम था. दोनों ने 1986 में पहले विकेट के लिए यहां 64 रन जोड़े थे. पिछले इंग्लैंड दौरे पर टीम हेडिंग्ले में पहली इनिंग में सिर्फ 78 रन बना सकी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : साई सुदर्शन ने जिस दिन डेब्यू किया वो इन तीन नामों के कारण है खास

लंच से तुरंत पहले गंवाए विकेट 

इंडियन टीम के लिए पहला सेशन काफी अच्छा जा रहा था. लेकिन, लंच से सिर्फ 5 मिनट पहले टीम ने अंतिम दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए. सबसे पहले टोटल कंट्रोल में दिख रहे केएल राहुल ने स्लिप में खड़े जो रूट को कैच थमा दिया. ब्राइडन कार्स की बॉल पर जोर से ड्राइव करने की कोश‍िश में वो आउट हो गए. इससे पहले, उन्होंने जब सिर्फ टाइमिंग की कोश‍िश की थी, काफी नियंत्रण में नजर आ रहे थे. वहीं, इसके तुरंत बाद अगले ही ओवर में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन को विकेट के पीछे फंसा लिया. साई अपना खाता भी नहीं खोल सके.

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट में क्यों कमजोर हो रही करुण नायर की दावेदारी?

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement