राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की बल्लेबाज़ी करते हुए फाइल फोटो. फोटो: IANS
क्रिकेट के दिनों में राहुल द्रविड़ अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा बाकी चीज़ों से दूर ही रहते थे. संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट को अपना योगदान देते हुए भी उनका व्यवहार वैसा ही है. ऐसा ही कुछ राहुल द्रविड़ के 14 साल के बेटे समित द्रविड़ भी करते हैं. पहले बात करते हैं साल 2015 की. बेंगलुरु में अंडर 12 लेवल क्रिकेट में समित, माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेले. उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक जड़े. उनका खेल देख सबने कहा भी द्रविड़ इज़ बैक. लेकिन इसके बाद से समित चुपचाप कहां चले गए ये खबरों में कम ही आया. अब एक बार फिर अपने पिता की तरह ही समित ने अपना काम करने के बाद सबका ध्यान खींचा है. कर्नाटक स्टेट इंटर ज़ोनल क्रिकेट में खेलते हुए समित ने बल्ले और गेंद से ऑल-राउंड प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन भी ऐसा कि सबकी नज़रें उनकी तरफ ही हैं. समित ने शानदार दोहरा शतक ज़ड़ दिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के मैच में 250 गेंदों में शानदार 201 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 22 बार गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया. इतना ही नहीं इस मैच की दूसरी पारी में भी समित का बल्ला खूब चला और उन्होंने नाबाद 94 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाज़ी में तो उन्होंने अपने पिता को भी पीछे छोड़ दिया. समित ने इस मैच में गेंद से महज़ 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए. हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

राहुल द्रविड़ जितने कमाल से बल्ला चलाते थे. वहीं गेंद से उन्हें उतना ही डर लगता था. लेकिन इस मामले में समित द्रविड़ से दो कदम आगे नज़र आ रहे हैं. उन्हें अब द्रविड़ के बेटे से ज्यादा अपने प्रदर्शन के दम पर पहचाना जाने लगा है. समित ने इससे पहले भी कई बार स्कूल लेवल पर शानदार खेल दिखाया है. साल 2018 में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 14 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में समित ने शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने यहां पर शानदार 150 रनों की पारी खेली थी. भले ही राहुल द्रविड़ अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को बनाने के काम में लगे हैं. लेकिन हो सकता है एक बार फिर से द्रविड़ सरनेम आपको टीम इंडिया में देखने को मिल जाए. राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे. उन्होंने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट खेले. जिसमें सचिन के बाद सर्वाधिक 13288 रन बनाए. इस दौरान इस दिग्गज का का बल्लेबाज़ी औसत 52.31 का रहा.
IPL 2020: नीलामी में सबसे ज्यादा बार बिकने वाला खिलाड़ी बन गया ये गेंदबाज