The Lallantop

राहुल द्रविड़ या राहुल डेविड?...हेड कोच ने सुनाया अपने नाम से जुड़ा दिलचस्प क़िस्सा!

वो घटना... जिसने द्रविड़ को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement
post-main-image
राहुल द्रविड़ ने शेयर किया मजेदार वाकया (PTI)

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid). टीम इंडिया के हेड कोच. द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. द्रविड़ अभी टीम इंडिया के कोच हैं. और हाल ही में उन्होंने ओलंपिक्स चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के 'इन द ज़ोन' पॉडकास्ट में शिरकत की. यहां द्रविड़ ने अपने स्कूल के दिनों को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है.

भारतीय कोच ने इस पॉडकास्ट में बात करते हुए अपने नाम को लेकर एक दिलचस्प कहानी सुनाई. द्रविड़ का ये वाकया स्कूल क्रिकेट में लगाए गए उनके पहले शतक से जुड़ा है. द्रविड़ के मुताबिक इस शानदार पारी के बाद न्यूज़पेपर में उनका नाम गलत छपा था. और फिर उन्हें ये महसूस हुआ कि लोग अभी भी उन्हें नहीं जानते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
द्रविड़ से बने डेविड!

दरअसल इस शतक के बाद अगले दिन न्यूज़पेपर में उनका नाम द्रविड़ की जगह डेविड छापा गया था. पॉडकास्ट में जब अभिनव बिंद्रा ने इस बारे में जब सवाल किया तो द्रविड़ ने कहा,

‘शायद न्यूज़पेपर के एडिटर को लगा कि यह एक स्पेलिंग मिस्टेक है, और द्रविड़ कोई नाम नहीं हो सकता, इसलिए डेविड लिख दिया गया होगा. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए यह अच्छा सबक था, यह महसूस करने के लिए मैं भले ही स्कूल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने को लेकर काफी उत्साहित और खुश था. लेकिन, अभी भी मुझे लोग अच्छे से नहीं जानते थे. उन्हें तो मेरा नाम तक ठीक से पता नहीं. वे मेरे नाम के सही होने तक पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. और इसलिए इसे बदल दिया गया था.’

Advertisement
पहले कर चुके हैं बिंद्रा की तारीफ

राहुल द्रविड़ ने पिछले साल अभिनव बिंद्रा की जमकर तारीफ की थी. द्रविड़ ने बताया था कि कैसे वो अभिनव बिंद्रा के बीजिंग ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड से प्रेरणा लेकर अपने करियर को दोबारा रास्ते पर लेकर आए थे. उस समय द्रविड़ ने कहा था,

‘मैं 2008 में अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहा था. मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और उम्र भी बढ़ती जा रही थी. उसी दौरान मैंने अभिनव बिंद्रा को बीजिंग में ओलंपिक्स गोल्ड जीतते देखा. मुझे आज भी याद है कि अभिनव के गोल्ड जीतने के बाद मैंने अपने भीतर एक उत्साह और जोश महसूस किया था. मैंने अभिनव की ऑटोबायोग्राफी पढ़ी थी और मेरा मानना है कि जो शख्स एक्सिलेंस की तलाश में है, उसे अभिनव की यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए. अभिनव की इस सफलता ने मुझे अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए काफी प्रेरित किया था.’

राहुल द्रविड़ फिलहाल वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं. द्रविड़ के मार्गदर्शन में इंग्लैंड में धमाल मचा चुकी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ भी 3 मैच की वनडे सीरीज़ में 2-0 से आगे है. वनडे सीरीज़ पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया की नज़र अब T20I सीरीज़ में भी धमाल मचाने पर होगी.

Advertisement

वेस्टइंडी़ज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतते ही पाकिस्तान का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ गई टीम इंडिया

Advertisement