टीम में जगह नहीं मिलने पर प्लेयर निराश होते हैं. कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा और गुस्से का इजहार भी करते हैं. लेकिन पुडुचेरी से एक मामला सामने आया है, जहां क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने पर कथित तौर पर खिलाड़ियों ने कोच पर हमला कर दिया. मामला पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (CAP) से जुड़ा हुआ है. कोच को 20 टांके लगे हैं और उनके कंधे में भी फ्रैक्चर है.
सिर पर 20 टांके, कंधे में फ्रैक्चर... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना तो कोच को बैट से पीटा
पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 कोच S Venkataraman पर तीन लोकल प्लेयर्स ने हमला कर दिया. कोच का आरोप है कि ये प्लेयर Syed Mushtaq Ali Trophy (राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट) की टीम में नहीं चुने जाने से नाराज थे.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 दिसंबर को पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 कोच एस वेंकटरामन पर तीन लोकल प्लेयर्स ने हमला कर दिया. कोच का दावा है कि ये प्लेयर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट) की टीम में नहीं चुने जाने से नाराज थे.
9 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे CAP के इंडोर नेट्स में कोच वेंकटरामन पर हमला हुआ. हमले में उनको गंभीर चोटें आई हैं. उनके सिर पर 20 टांके लगे और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है. इस मामले की शिकायत सेडारापेट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. वेंकटरामन इससे पहले CAP के सचिव भी रह चुके हैं. पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अब तक इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है.
सेडारापेट थाने के सब-इंस्पेक्टर एस राजेश ने बताया कि वेंकटरामन के सिर पर 20 टांके लगे हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. जिन खिलाड़ियों पर आरोप लगे हैं उनकी तलाश की जा रही है. अपनी शिकायत में वेंकटरामन ने सीनियर क्रिकेटर कार्तिकेयन जयराम सुन्दरम, फर्स्ट क्लास प्लेयर ए अरविंदराज और एस संतोष कुमारन के नाम बताए हैं. उन्होंने भरतिदासन पुडुचेरी क्रिकेट फोरम के सचिव जी. चंद्रन पर इन खिलाड़ियों को भड़काने का आरोप लगाया है. वेंकटरामन ने बताया,
अरविंदराजन ने मुझको पकड़ा और कार्तिकेयन ने संतेष कुमारन का बैट लेकर मुझ पर हमला किया. इस दौरान वो कह रह थे कि चंद्रन ने कहा है कि मुझे मारेंगे तभी टीम में जगह मिलेगी.
भरतिदासन फोरम ने वेंकटरामन के आरोपों से साफ-साफ इनकार किया है. इसके अध्यक्ष सेंथिल कुमारन ने कहा कि वेंकटरामन का पहले भी स्थानीय खिलाड़ियों से विवाद रहा है. और वे अक्सर स्थानीय क्रिकेटरों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहे हैं. उन्होंने आगे बताया,
CAP में बाहरी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का आरोपउनके फोरम ने पिछले सात वर्षों में कई बार इस मु्द्दे को पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (CAP) के सामने भी उठाया है.
इस घटना से एक दिन पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी जांच में दावा किया था कि CAP में स्थानीय खिलाड़ियों की जगह बाहरी खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि पुडुचेरी में जन्मे खिलाड़ियों से भेदभाव करने के लिए डोमिसाइल डॉक्यूमेंट्स में भी हेरफेर की जा रही है. खबर के मुताबिक साल 2021 के बाद से, पुडुचेरी में जन्मे सिर्फ पांच खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला है. BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने इन आरोपों को गंभीर बताते हुए मामले की जांच करने की बात कही है.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?














.webp)
.webp)




