The Lallantop

PSG बनी यूरोपियन चैंपियन तो फ्रांस में मचा बवाल, 2 की मौत, 500 से ज्यादा गिरफ्तार

PSG ने 31 मई 2025 को म्यूनिख में खेले गए UEFA चैंपियंस लीग फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से हरा दिया. PSG की जीत के बाद पेरिस और अन्य शहरों में हजारों फैन्स सड़कों पर उतर आए. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न हिंसक घटनाओं में बदल गया.

Advertisement
post-main-image
PSG की जीत के बाद फ्रांस में हिंसा (फोटो: AP)

फ्रांस की मशहूर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने आखिरकार UEFA चैंपियंस लीग (UCL 2025) का खिताब जीत लिया. PSG ने 31 मई 2025 को म्यूनिख में खेले गए फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से हरा दिया और पहली बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम की. हालांकि, फ्रांस में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न हिंसक घटनाओं में बदल गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक PSG की जीत के बाद पेरिस और अन्य शहरों में हजारों फैन्स सड़कों पर उतर आए. खासकर पेरिस के सॉंज़ एलिज़ (Champs-Elysees) इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हुई. झुंड में तब्दील होती भीड़ ने पुलिस के लिए हालात बेकाबू बना दिए और जश्न के दौरान हिंसा भड़क उठी. जगह-जगह हंगामे हुए, गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई और दुकानों में लूटपाट की गई. भीड़ ने सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया. हालात इतने बिगड़ गए कि दो लोगों की जान चली गई. पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए सख्ती की और हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया इस दौरान भीड़ की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

Advertisement

डैक्स (Dax) शहर में एक 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि पेरिस में एक व्यक्ति की स्कूटर दुर्घटना में मौत हो गई. हिंसा के दौरान 192 लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही है. जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी और 7 दमकलकर्मी भी शामिल हैं. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंच पुलिस ने बताया कि देशभर से 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से ज्यादातर गिरफ्तारियां पेरिस और मार्से जैसे बड़े शहरों से हुई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: करुण नायर की डबल सेंचुरी के बावजूद दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस की वापसी

सरकार और क्लब ने क्या कहा?

फ्रांस के आंतरिक मंत्री ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि जश्न के नाम पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, घटना को लेकर PSG क्लब की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. PSG ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि क्लब इस ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश है, लेकिन क्लब किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता. PSG के स्टार प्लेयर उस्मान डेम्बेले ने प्रशंसकों से शांतिपूर्ण जश्न मनाने की अपील की है. घटना को ध्यान में रखते हुए हालात सामान्य होने तक टीम की ओपन बस परेड सेलिब्रेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. मैच के बारे में बताते चलें तो PSG ने फाइनल में एकतरफा जीत हासिल की. 19 साल डेजरि डूए ने दो गोल किए, जबकि अच्राफ हकीमी, क्विव्चा क्वारसकेलिया और सैनी मायुलु ने 1-1 गोल किए.

वीडियो: मेसी के साथ खेलने वाले एमबाप्पे, रोनाल्डो के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं!

Advertisement

Advertisement