The Lallantop
Advertisement

करुण नायर की डबल सेंचुरी के बावजूद दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस की वापसी

कैंटरबरी में चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का दूसरा दिन England Lions के नाम रहा. Karun Nair ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर ली, पर Dhruv Jurel भी अपनी सेंचुरी मिस कर गए.

Advertisement
Karun Nair, India A, Anshul Kamboj, Nitish Kumar Reddy, England Lions
करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खि‍लाफ 204 रन बनाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
31 मई 2025 (Updated: 1 जून 2025, 01:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कैंटरबरी में चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड लायंस (England Lions) के नाम रहा. हालांकि, लंबे समय के बाद इंडियन टीम में वापसी कर रहे करुण नायर (Karun Nair Double Century) ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर ली, पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तरह ही ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel missed century) भी अपनी सेंचुरी मिस कर गए. पहले दिन 90 ओवर में इंडिया ए की टीम ने 3 विकेट पर 409 रन बना लिए थे. लेकिन, दूसरे दिन पूरी टीम 35.1 ओवर में ही 148 रन के भीतर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड लायंस ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 237 रन बना लिए थे. इंडिया ए के पास अब 320 रनों की बढ़त है. टीम के लिए सबसे निराशाजनक प्रदर्शन नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का रहा.

इंडिया ए ने बनाए 557 रन

दरअसल, करुण नायर पहले दिन 186 रन बनाकर नॉटआउट थे. दूसरे दिन उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी तो पूरी कर ली पर वह 204 रन पर ही आउट हो गए. जमान अख्तर ने उन्हें कीपर के हाथों कैच आउट करा दिया. इससे पहले 82 रन पर रहे ध्रुव जुरेल भी दूसरे दिन सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके. वह सिर्फ 6 रन से पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी से चूक गए. पहले दिन सरफराज खान भी इसी तरह 8 रन से सेंचुरी से चूक गए थे. इसके बाद आए नीतीश रेड्डी काफी संघर्ष करते दिखे. वह 22 बॉल्स पर सिर्फ 7 रन बना सके. लय में नहीं दिख रहे इस ऑलराउंडर के स्ट्रगल को एडी जैक ने खत्म किया. शार्दुल ठाकुर ने इसके बाद 27 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन वे स्कोर को बहुत आगे नहीं बढ़ पाए. अंत में हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज और हर्षित राणा ने 32, 23 और 16 रन की अच्छी पारियां खेली और स्कोर को 557 तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें : 'सरफराज खान ने सेलेक्टर्स को दे दिया जवाब...' इंग्लैंड जाकर खेली धमाकेदार पारी

अंशुल ने दिलाई पहली सफलता

इंग्लैंड लायंस को अंशुल कंबोज ने शुरुआत में ही बड़ा झटका दे दिया. उन्होंने बेन मैक किनी को 16 रन पर ही चलता कर दिया. उन्हें एक और सफलता मिल जाती, लेकिन कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने आसान कैच टपका दिया. हालांकि, इसके बाद दिन के खेल में इंडियन बॉलर्स कुछ खास नहीं कर सके. एमिलियो गे और टॉम हेन्स काफी कंट्रोल में दिख रहे थे. दोनों के बीच 109 रन की पार्टनरशिप भी हो चुकी थी. तभी हर्ष दुबे ने गे को फंसा लिया. हालांकि, इसके बावजूद दिन का खेल खत्म होने तक टॉम हेन्स ने मैक्स होल्डन के साथ 106 रन की पार्टनरश‍िप कर ली. शार्दुल, कंबोज और दुबे ने रन नहीं लुटाए, लेकिन हर्ष‍ित और मुकेश कंट्रोल में नहीं दिख रहे थे. अंत में कप्तान अभ‍िमन्यू ईश्वरन ने नीतीश रेड्डी का रुख किया. वह उन्हें 42वें ओवर में अटैक में लेकर आए. लेकिन, नीतीश ने 3 ओवर में ही 27 रन लुटा दिए. इस दौरान दिन का एकमात्र छक्का भी उन्हीं के ओवर में लगा. साथ ही उन्होंने दो नो बॉल भी फेंकी. दूसरे दिन स्टंप्स से पहले हेन्स ने 138 बॉल्स पर अपनी 15वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी कर ली. स्टंप्स तक वह 103 और होल्डन 64 रन बनाकर नॉटआउट थे.

वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement