The Lallantop

Paris Olympics में अकल्पनीय घटना, हंसते-हंसते 'साथ' आए साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया

Paris Olympic 2024 में नॉर्थ कोरिया ने Mixed Doubles Table Tennis में सिल्वर और साउथ कोरिया ने ब्रांज मेडल जीता है. गोल्ड मेडल चीन के टेनिस प्लेयर को मिला है. इसके बाद सभी प्लेयर्स पोडियम पर सेल्फी ले रहे थे. जिसका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया एक साथ फ़ोटोज क्लिक करवा रहे हैं. (फ़ोटो/AFP)

‘सौदागर’ फिल्म के जानी दुश्मन दादा बीर (दिलीप कुमार) और ठाकुर राजेश्वर सिंह (राजकुमार) को एकसाथ लाने और फिर से दोस्त बनाने का एक ही तरीका था, होली. इसी तरह दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया को साथ लाने का एक ही जरिया था, ओलंपिक्स. दशकों से दोनों देशों के बीच एक लाइन की सीमा खिंची हुई है. इधर वाले उधर के इलाके में जा ही नहीं सकते, लेकिन ओलंपिक गेम्स की मेडल सेरेमनी में साथ-साथ हंसते हुए फोटो खिंचा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, Paris Olympic 2024 में नॉर्थ कोरिया ने Mixed Doubles Table Tennis में सिल्वर और साउथ कोरिया ने ब्रांज मेडल जीता है. गोल्ड मेडल चीन के टेनिस प्लेयर को मिला है. इसके बाद सभी प्लेयर्स पोडियम पर सेल्फी ले रहे थे. जिसका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि एक तरह से ‘साउथ कोरिया’ और ‘नॉर्थ कोरिया’ एकसाथ फ़ोटोज क्लिक करवा रहे हैं.

नॉर्थ कोरिया ने पेरिस में आठ साल में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता है. जीतने के बाद नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि वे चीन से सीख सकते हैं. इसी मौके पर साउथ कोरिया के लिम जोंगहून ने नॉर्थ कोरिया के री जोंग-सिक और किम कुम-योंग के साथ सेल्फी ली. इसके तुरंत बाद चीन के वांग चुकिन और सुन यिंगशा के साथ साउथ कोरिया के शिन यूबिन भी सेल्फी लेने लगे. इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

Advertisement

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. Deddy M Kresnoputro नाम के यूजर ने लिखा,

"मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति किम इससे सहमत होंगे..."

Advertisement

Dr. Soong नाम के यूजर ने लिखा,

"ये सच में दिल छूने वाला है. सच्ची ओलंपिक स्पिरिट."

री जोंग और किम कुम साउथ कोरियाई जोड़ी लिम जोंग-हून और शिन यू-बिन के साथ पोडियम पर थे. वहां उनसे पूछा गया कि क्या वे साउथ कोरियाई जोड़ी को अपना प्रतिद्वंद्वी मानते हैं, तो किम और री दोनों ने अपना सिर हिलाया. किम ने कहा कि वे अभी तक अपने परिवार से इस मैच के बारे में बात नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगली बार वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे और गोल्ड मेडल जीतेंगे.

जाते-जाते आपको मैच के बारे में बता देते हैं. टेबल टेनिस मिक्सड डबल्स फाइनल में चीन के वांग चुकिन और सुन यिंग्शा ने नॉर्थ कोरिया के री जोंग सिक और किम कुम योंग को 4-2 से हराया. नॉर्थ कोरिया के री जोंग सिक और किम कुम योंग ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं साउथ कोरियाई जोड़ी लिम जोंगहून और शिन युबिन ने हांगकांग की वोंग चुन-टिंग और डू होई केम को 4-0 से हराकर ब्रांज मेडल जीता.

वीडियो: पेरिस ओलंपिक्स में भारत को दूसरा मेडल दिलाने वाले सरबजोत सिंह कौन?

Advertisement