The Lallantop

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ खेल हो गया

स्टार बैटर Babar Azam और Mohammad Rizwan को लेकर बड़ी खबर आई है. Asia Cup के लिए हसन नवाज और सलमान मिर्जा जैसे युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया गया है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है (फोटो: AFP)

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. 17 सदस्यीय इस टीम की घोषणा के दौरान कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. स्टार बैटर बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को इस टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि टीम ने हसन नवाज और सलमान मिर्जा जैसे युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया है. 

पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सलमान आगा को सौंपी गई है.  वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमां और खुशदिल शाह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी टीम में शामिल किया है. जबिक स्टार विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को भी टीम में मौका दिया गया है. बाबर और रिजवान की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की T20I टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. बाबर और रिजवान आखिरी बार 13 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान के लिए T20I मैच खेलते हुए नजर आए थे. ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था.

दोनों प्लेयर्स का एशिया कप में नहीं चुना जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि अगले साल T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम अपना प्लान बदल रही है. और इसलिए कोच माइक हेसन ना तो बाबर और ना ही रिजवान पर भरोसा जता रहे हैं.

Advertisement

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप A में है. टीम अपना सफर 12 सितंबर से शुरू करेगी. उसका पहला मैच ओमान के खिलाफ होगा. इसके बाद 14 सितंबर को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जब पाकिस्तान और भारत आमने-सामने होंगे. फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं 17 सितंबर को पाकिस्तान की भिड़ंत UAE से होगी. ये तीनों मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं.

सलमान आगा कि कप्तानी वाली यही टीम एशिया कप से पहले एक ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेगी. जिसमें पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और UAE की टीमें भी हैं. ये टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा. 

Advertisement
पाकिस्तान का 17 सदस्यीय स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान),  मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह,साहिब जादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम.

वीडियो: गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद को लेकर अंग्रेजों पर भड़के इरफान पठान, क्या बोले?

Advertisement
Advertisement