The Lallantop

'1971 से सरेंडर की आदत है', यूएई से मैच खेलने पर बुरी तरह ट्रोल हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान को आखिरकार यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेलने स्टेडियम पहुंचना पड़ा. हालांकि इस पूरे ड्रामे की वजह से मैच में एक घंटे की देरी हो गई थी.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप से हटने की धमकी दी थी, (Photo-PTI)

पाकिस्तान की टीम 17 सितंबर को तमाम ड्रामे के बाद यूएई के खिलाफ एशिया कप का मैच खेलने पहुंची. पाकिस्तान की टीम जो कुछ समय पहले तक एशिया कप बायकॉट करने की बात कर रही थी वो एक घंटे के अंदर मैदान पर मैच खेलने पहुंची. पाकिस्तान के इस यूृ-टर्न को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी फजीहत हो रही है. लोग इस यू-टर्न को सरेंडर मान रहे हैं और जमकर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, 

पाकिस्तानी टीम भारत से डर गई है. इसलिए वो अब एशिया कप को बायकॉट कर रही है. उन्हें डर है कि 21 तारीख को हमारा सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान क सरेंडर को 1971 की लड़ाई से जोड़ा. उन्होंने लिखा, 

1971 से यह उनकी आदत है.

जाफियुर रहमान ने अपने नाम एक्स अकाउंट पर लिखा, 

Advertisement

जहां तक मेरा ख्याल है. पाकिस्तान कुछ देर नौटंकी करेगा, फिर चुप चाप मैच खेलने आ जाएगा. इनके क्रिएटर्स फिर मोहिसन नकवी को आईसीसी चैयरमैन से ज्यादा पावरपुल बताएंगे, फिर कुछ दिन बाद फिर से इंडिया से कुटेगी ये टीम.

रवि शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 

तुम लोगों को कोई शर्म नहीं है. अगर ऐसा हुआ तो हम नहीं खेलेंगे, लेकिन फिर कहते हैं कि नहीं हमें पैसे चाहिए, हम खेलेंगे. अब फिर से उसी मैच रैफरी के साथ खेलेंगे.

पाकिस्तान को आखिरकार यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेलने स्टेडियम पहुंचना पड़ा. हालांकि इस पूरे ड्रामे की वजह से मैच में एक घंटे की देरी हो गई थी.  बाद में पाकिस्तान ने दावा किया कि उनकी धमकी के बाद आईसीसी के रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली है. हालांकि आईसीसी ने भी साफ कर दिया कि उनकी जांच में पायक्रॉफ्ट दोषी नहीं पाए गए. पायक्रॉफ्ट की कोई गलती नहीं थी और इसी कारण उन्होंने केवल मिस कॉम्युनिकेशन के लिए माफी मांगी. आपको बता दें कि पाकिस्तान की नाराजगी भारतीय टीम के हाथ न मिलाने के कारण थी. उन्होंने रैफरी पायक्रॉफ्ट को इसका दोषी बताया लेकिन वो इसे साबित नहीं कर पाए.

वीडियो: Asia Cup: बहिष्कार करने की धमकी से बात नहीं बनी तो Pakistan ने तुरंत पलटी मार ली

Advertisement