The Lallantop

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने पहलगाम हमले पर जो कहा वो वहां के आर्मी चीफ को चुभ जाएगी!

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की खबर है. सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी X पर इस हमले की निंदा की और इसे गलत बताया.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पहलगाम हमले पर पोस्ट किया है (फोटो: PTI)

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले (Pahalgam Attack) की खेल जगत से जुड़े लोगों ने निंदा की है. विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) तक कई बड़े नामों ने पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है. दुनियाभर में इस अमानवीय घटना की निंदा हो रही है. इस घटना को लेकर वैसे तो पाकिस्तान की तरफ से चुप्पी ही है लेकिन उनके पूर्व कप्तान ने एक ऐसा बयान दिया है, जो सुनकर वहां के आर्मी चीफ को ही मिर्ची लगने वाली है.  प्लेयर हैं मोहम्मद हफीज. सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भयंकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने अपना पोस्ट नहीं हटाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मोहम्मद हफीज ने एक्स पर किया पोस्ट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद ने 23 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा,

 'दिल बहुत दुखी है.' 

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने एक टूटे हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया और #PahalgamTerroristAttack भी लिखा. 

इस पोस्ट के नीचे हजार से ज्यादा रिप्लाई हैं, जिसमें से अधिकतर लोग हफीज को ट्रोल कर रहे है. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

मोहम्मद हफीज आपने आपने बायो में लिखा है कि आप प्राउड पाकिस्तानी हो, क्या सच में ऐसा है? आपने जाफर एक्सप्रेस अटैक की निंदा क्यों नहीं की. उनके परिवार वालों के लिए क्यों सांत्वना जाहिर नहीं की. क्या इस ट्वीट से भारत के अपने दोस्तों को खुश करना चाहते हैं?

एक और यूजर ने लिखा,

भाई, गाजा के बच्चों के लिए भी दुखी हुए हो आप कभी?

दानिश कनेरिया ने शहबाज शरीफ पर उठाए सवाल

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस अटैक की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी निशाने पर लिया. कनेरिया के मुताबिक अगर पहलगाम अटैक में पाकिस्तान का रोल नहीं है तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इसकी निंदा करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा

अगर पाकिस्तान का वकाई में पहलगाम अटैक में कोई रोल नहीं है तो अब तक प्रधानमंत्री  शहबाज शरीफ ने इसकी निंदा क्यों नहीं की है. आपकी सेना अचानक से हाई अलर्ट पर क्यों है? आप सच जानते हैं - आप आतंकवादियों को पनाह और पलने का मौका दे रहे हैं. आप पर धिक्कार है.

दानिश कनेरिया ने इससे पहले पहलगाम अटैक की तस्वीर शेयर की और लिखा,

पहलगाम में एक और क्रूर हमला. बांग्लादेश से लेकर बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बनाती है. लेकिन 'धर्मनिरपेक्ष' और न्यायपालिका इस बात पर जोर देते हैं कि हमलावर 'उत्पीड़ित अल्पसंख्यक' हैं. पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.

इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हिंदुओं को निशाने पर लेने की बात कही. उन्होंने लिखा

ऐसा क्यों है कि वे कभी स्थानीय कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाते, बल्कि लगातार हिंदुओं पर हमला करते हैं. चाहे वे कश्मीरी पंडित हों या पूरे भारत से आए हिंदू टूरिस्ट? क्योंकि आतंकवाद, चाहे वह किसी भी तरह से छिपा हो, वो एक विचारधारा का पालन करता है और पूरी दुनिया इसकी कीमत चुका रही है.

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस भयावह आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. राजीव शुक्ला के मुताबिक भारत आने वाले समय में भी पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेगा.
 

वीडियो: पहलगाम अटैक पर सेलिब्रिटीज ने क्या लिखा?

Advertisement