The Lallantop

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का बदला लिया, गोल्ड जीतने पर लोग बोले- "बस थोड़ा सा रह गया"

जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज को हराया था वो इस बार बहुत पीछे रह गया.

Advertisement
post-main-image
नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका. (फोटो: ट्विटर/@Diamond_League)

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 5 मई को दोहा में वांडा डायमंड लीग (Doha Diamond League ) का खिताब अपने नाम किया. दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज का यह पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे. पिछले साल के वर्ल्ड एथलिटिक्स चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने ही नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था. दोहा में हुआ ये इवेंट डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण है, जिसका समापन 16 और 17 सितंबर को यूजीन में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है.

Advertisement
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास - 88.67 m
दूसरा प्रयास - 86.04 m
तीसरा प्रयास - 85.47 m
चौथा प्रयास - फाउल
पांचवां प्रयास- 84.37 m
छठा प्रयास- 86.52 m

नीरज चोपड़ा के ये खिताब जीतते ही लोग उन्हें बधाई देने लगे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्वीट किया,

"नीरज चोपड़ा जीते!

88.67 मीटर के जोरदार थ्रो के साथ, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपना दबदबा बनाया. एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है.

नीरज को इस शानदार जीत के लिए बधाई!"

Advertisement

विशाल सोनी नाम के यूजर ने लिखा,

"यह आदमी कन्सिस्टेंसी का आदर्श उदाहरण है... कैसे नाम और लोकप्रियता से ध्यान नहीं भटकने देना (का उदाहरण)."

रोहित नाम के यूजर ने लिखा,

“अभी भी वह अपने थ्रो से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं, जो ये दिखाता है कि उनका मकसद और बड़ी चुनौती हासिल करना है. उम्मीद है कि उन्हें जल्द कामयाबी मिले और भारत से पूरी दुनिया में दर्जा बढ़ाएं.”

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

"सिर्फ 90 मार्क (90 m) नीरज चोपड़ा को असल खुशी देगा."

दरअसल, दोहा की प्रतियोगिता में अपने पहले थ्रो से नीरज संतुष्ट नहीं दिख रहे थे. नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो नेशनल रिकॉर्ड भी है. नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना है.

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक गोल्ड जीता तो देश उछला था, अब उनको ये कहना पड़ रहा है!

वीडियो: नीरज चोपड़ा ने धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में क्या ट्वीट कर दिया?

Advertisement