The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Neeraj chopra comes in support...

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक गोल्ड जीता तो देश उछला था, अब उनको ये कहना पड़ रहा है!

तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए...नीरज की अपील वायरल.

Advertisement
Neeraj chopra comes in support of wrestlers Protesting WFI Chief Brijbhushan Singh
पहलवानों के समर्थन में आए नीरज चोपड़ा (फोटो- ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
28 अप्रैल 2023 (Updated: 28 अप्रैल 2023, 01:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Neeraj Chopra on Wrestlers protest) के समर्थन में ओलंपियन नीरज चोपड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ये खिलाड़ी मेहनत करते हैं और देश का सम्मान बढ़ाते हैं.

नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया,

एक राष्ट्र के रूप में हम हर व्यक्ति या एथलीट के सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसका निपटारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था कि उन्हें ये देखकर पीड़ा हुई है कि स्टार क्रिकेटर्स और दूसरे शीर्ष खिलाड़ी इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विनेश ने बताया कि पूरा देश क्रिकेट को पूजता है, लेकिन किसी भी क्रिकेटर ने उनके मुद्दे पर बात नहीं की. विनेश ने आगे कहा कि वो ये नहीं चाहतीं कि कोई उनके पक्ष में बोले, लेकिन कम से कम एक निष्पक्ष संदेश तो दिया जा सकता है. उन्होंने क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग सहित सभी खिलाड़ियों के बारे में ये बात की. विनेश ने ये भी कहा कि उन्होंने और बजरंग पूनिया ने खिलाड़ियों से समर्थन के लिए पत्र लिखे हैं, वीडियोज भी पोस्ट किए हैं.

हरियाणा की कई खाप पंचायतों, महिला संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता 27 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 27 अप्रैल को पहलवानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने तीनों पहलवानों की एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा कि क्या इन्हें कभी न्याय मिलेगा?

वीडियो: महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ बता बृज भूषण शरण सिंह पर परमजीत मलिक ने दावा कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement