The Lallantop

Neeraj Chopra Classic इवेंट में आएंगे पाकिस्तान के अरशद नदीम? वर्ल्ड चैंपियन ने खुद दी अपडेट

भारत में पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स के ए लेवल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस इवेंट का नाम 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' रखा गया है जिसमें कई विदेशी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
post-main-image
भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम कई बार आमने-सामने आ चुके हैं.

भारतीय एथलेटिक्स के लिए 24 मई 2025 का दिन काफी ऐतिहासिक और अहम होने वाला है. भारत पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स के ए लेवल टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. भारत में नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है और इसका ऐलान खुद  दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने किया. नीरज ने सोमवार को इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी और साथ ही यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) हिस्सा लेंगे या नहीं. 

Advertisement

Neeraj Chopra ने बताया कि ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में भारत और विदेश के कई बड़े नाम हिस्सा लेंगे. शुरुआती लिस्ट में ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स, थॉमस रोलर, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस वेगो, मौजूदा वर्ल्ड लीड कर्टिस थॉमसन- जैसे नाम शामिल हैं. नीरज चोपड़ा ने यहां पाकिस्तान के अरशद नदीम को लेकर भी अपडेट दिया.

अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा ने दिया अपडेट

अरशद नदीम मौजूदा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता था. नीरज चोपड़ा के साथ उनकी दोस्ती टोक्यो ओलंपिक के समय से ही चर्चा में है. नीरज ने बताया कि वह चाहते हैं कि अरशद इस इवेंट में हिस्सा लें. नीरज ने कहा,

Advertisement

बाकी एथलीट्स की तरह हमने अरशद को भी इनवाइट भेजा है. उन्होंने कहा है कि वह अपने कोच से बात करके बताएंगे. फिलहाल उन्होंने आने की पुष्टि नहीं की है. जो भी होगा हम आपको उसकी अपडेट देंगे.

यह भी पढें- CSK का सबसे यंग खिलाड़ी तूफान मचा रहा था, धोनी का रिएक्शन वायरल हो गया

Advertisement

नीरज चोपड़ा क्लासिक अब से हर साल आयोजित होगा. आयोजकों की कोशिश है कि हर बार इस टूर्नामेंट में कुछ नया किया जाए ताकF भारतीय लोगों को एथलेटिक्स से जोड़ा जा सके. पहले ऐसा कहा जा रहा था इस बार यह इवेंट पंचकुला में आयोजित होगा. लेकिन नीरज ने सोमवार को साफ किया कि यह टूर्नामेंट बेंगलुरु में होगा. वर्ल्ड एथलेटिक्स और ब्रॉडकास्टर्स की जरूरी डिमांड्स के कारण इसे पंचकुला से बेंगलुरु शिफ्ट किया गया है. नीरज ने इस टूर्नामेंट के लिए हर चीज का खुद ध्यान रखा है, चाहे वह खिलाड़ियों के होटल हो, खाने-पीने का इंतजाम हो या फिर स्टेडियम की तकनीकी चीजें.

वीडियो: कहानी नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर की, खुद भी खिलाड़ी हैं

Advertisement