The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • MS Dhoni's Reaction To CSK Teenager Ayush Mhatre vs Mumbai Indians Goes Viral

CSK का सबसे यंग खिलाड़ी तूफान मचा रहा था, धोनी का रिएक्शन वायरल हो गया

रचिन रविंद्र के जल्दी आउट होने के बाद आयुष ने बल्ला घुमाया और CSK की पारी को रफ्तार दी. इस तूफान को ड्रेसिंग रूम से देख रहे थे टीम के कप्तान एमएस धोनी. इसी बीच आयुष के एक शॉट के बाद कैमरे ने उनकी मुस्कान पकड़ ली. वो भी ऐसी कि मानो कह रहे हों, “बेटा, तू तो कमाल है!

Advertisement
MS Dhoni's Reaction To CSK Teenager Ayush Mhatre vs Mumbai Indians Goes Viral
आयुष 17 साल की उम्र में CSK के इतिहास में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट बन गए. (फोटो- PTI/X)
pic
प्रशांत सिंह
21 अप्रैल 2025 (Published: 06:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ‘थला’ एमएस धोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार मामला धोनी की बैटिंग या विकेटकीपिंग का नहीं, बल्कि उनके चेहरे के हाव-भाव का है. धोनी का ये रिएक्शन CSK के सबसे यंग डेब्यूटेंट की तूफानी पारी देखते हुए आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है ( Dhoni Reaction CSK Ayush Mhatre).

बात है मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले की. जहां 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपनी पहली ही IPL पारी में तहलका मचा दिया. आयुष CSK में रुतुराज गायकवाड़ की चोट की वजह से इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए. MI के खिलाफ टीम के लिए अपना डेब्यू कर रहे इस यंग सेंसेशन ने 15 गेंदों में 32 रन ठोंक डाले. चार चौके, दो छक्के, और एक ऐसा अंदाज कि MI के गेंदबाजों की सिट्टी-पिट्टी गुम!

रचिन रविंद्र के जल्दी आउट होने के बाद आयुष ने बल्ला घुमाया और CSK की पारी को रफ्तार दी. इस तूफान को ड्रेसिंग रूम से देख रहे थे टीम के कप्तान एमएस धोनी. इसी बीच आयुष के एक शॉट के बाद कैमरे ने उनकी मुस्कान पकड़ ली. वो भी ऐसी कि मानो कह रहे हों, “बेटा, तू तो कमाल है!” ये सीन सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया. X पर @StanMSD ने पोस्ट कर लिखा,

“थला धोनी हंस रहे थे, जब आयुष बैटिंग कर रहे थे.”

आयुष की बैटिंग पर धोनी ने क्या कहा?

17 साल के आयुष CSK के इतिहास में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट बन गए हैं. आयुष म्हात्रे के डेब्यू को लेकर धोनी ने MI के खिलाफ मैच के बाद कहा,

“मुझे लगता है कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. इस तरह के अप्रोच की आवश्यकता है, जहां आप अपने शॉट खेलते हैं और साथ ही आप अपने शॉट्स चुनते हैं जो आपकी ताकत है. मुझे लगता है कि शुरुआत से ही, उन्होंने अपने शॉट खेले. ये हमारे लिए टॉप ऑर्डर में एक अच्छा संकेत है कि अगर वो शॉट खेलना जारी रख सकता है, तो मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के लिए ये थोड़ा आसान हो जाएगा.”

मैच की बात करें तो CSK ने 5 विकेट पर 176 रन बनाए थे. MI ने जवाब में रोहित शर्मा 76 रन और सूर्यकुमार यादव 68 रनों की नाबाद पारियों की मदद से 177 रनों का टारगेट 15.4 ओवर में ही चेज कर लिया. CSK की गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन को छोड़ बाकी सब MI के बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखे.

वीडियो: CSK के डिफेंसिव अप्रोच पर मैथ्यू हेडन ने दे डाली ये सलाह

Advertisement