शर्ट का बड़ा बटन. स्मार्टफ़ोन केस, छोटा सिक्का, पेंसिल की नोक या रेगुलर ऑफ़िस यूज़ स्टेपल की लेंथ. इन सबकी साइज़ एक सेंटीमीटर होती है. एक सेंटीमीटर, रोजाना के जीवन में इस दूरी से कुछ खास होना नहीं है. लेकिन कभी-कभी ये दूरी हमेशा याद रह जाती है.
सिर्फ़ एक सेंटीमीटर... इतिहास रचते-रचते रह गए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग जीतने से बस एक सेंटीमीटर से चूक गए. पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज, डायमंड लीग फ़ाइनल्स में भी दूसरे नंबर पर ही रहे. ग्रनाडा के एंडरसन पीटर्स ने ये खिताब अपने नाम किया.

14 सितंबर की बीतती रात कुछ ऐसा हुआ, कि ये दूरी अब भारतीय स्पोर्ट्स इतिहास में भी अमर हो गई. पूरा देश इस दूरी को हमेशा याद रखेगा. क्योंकि बस एक सेंटीमीटर से देश का गोल्डन बॉय दूसरी बार डायमंड जीतने से रह गया. जी हां, नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे.
ग्रनाडा के एंडरसन पीटर्स ने उन्हें एक सेंटीमीटर की दूरी से पीछे छोड़, डायमंड लीग जीत ली. पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ ये कारनामा किया. जबकि नीरज का बेस्ट थ्रो 87.86 मीटर का रहा. जर्मनी के यूलियन वेबर ने 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया. जबकि मोल्डोवा के मरडारे एड्रियन 82.79 मीटर के थ्रो के साथ चौथे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: रोहित भैया तो लगान के आमिर... कप्तान की तारीफ़ में क्या कुछ बोल गए सरफ़राज़
इससे पहले, पेरिस ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की. जबकि नीरज का पहला थ्रो 86.82 मीटर का गया. वेबर ने पहला थ्रो 85.97 मीटर का किया. इन तीनों के अलावा कोई भी थ्रोअर 85 मीटर के आसपास भी नहीं पहुंच पाया.
एंडरसन का दूसरा थ्रो 86.96 मीटर्स तक गया. जबकि तीसरे थ्रो में उन्होंने 85.40 मीटर की दूरी तय की. एंडरसन का चौथा थ्रो 85.85, पांचवां थ्रो 84.11 और छठा थ्रो 87.86 मीटर का रहा. इस वह अपने सीजन बेस्ट से ठीकठाक पीछे रहे. एंडरसन का सीजन बेस्ट 90.61 मीटर का है. जबकि पर्सनल रिकॉर्ड की बात करें तो एंडरसन 93.07 मीटर तक थ्रो कर चुके हैं.
86.82 मीटर के साथ शुरुआत करने वाले नीरज ने दूसरा थ्रो 83.49 मीटर का फेंका. जबकि तीसरे थ्रो में अपना बेस्ट देते हुए उन्होंने 87.86 मीटर की दूरी तय की. नीरज के अगले दोनों थ्रो अच्छे नहीं गए. उन्होंने 82.04 और 83.30 मीटर की दूरी तय की. आखिरी थ्रो में नीरज ने जोर लगाया, लेकिन इस बार वह 86.46 मीटर की दूरी ही तय कर पाए. इवेंट के तीसरे बड़े नाम वेबर तो पहले थ्रो के बाद जैसे रुक ही गए. उन्होंने 82.61, 82.15, 81.46 और 77.75 मीटर की दूरी तय की. जबकि उनका पांचवां प्रयास फ़ाउल भी रहा.
नीरज पर लौटें तो वह डायमंड लीग के 2023 सीजन में भी दूसरे नंबर पर रहे थे. उस बार नीरज ने 83.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. जबकि चेक रिपब्लिक के याकुब वाद्लेच ने 82.24 मीटर के थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया था. इस बार के विजेता एंडरसन 2023 में 74.71 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे थे. टोक्यो ओलंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने डायमंड लीग 2022 का खिताब जीता था. उन्होंने साल 2022 में 88.44 मीटर के थ्रो के साथ जीत दर्ज की थी.
वीडियो: Paris Olympics के बाद नीरज चोपड़ा की कमाई में करोड़ो का इजाफा, ब्रैंड पोर्टफोलियो 50% से ज्यादा बढ़ा