भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान और मुंबई के ओपनर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में फिर से गदर काट दिया है. आयुष ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 30 नवंबर को ग्रुप-ए के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाया. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरे विकेट के लिए टीम इंडिया के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ आयुष ने दूसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की.
मुंबई के इस ओपनर ने फिर काटा गदर, पर असली मौज CSK फैन्स की हो रही है
भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान Ayush Mhatre सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टॉप फॉर्म में है. उन्होंने टूर्नामेंट में बैक-टू-बैक दूसरी सेंचुरी लगा दी है.


IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले साल जुड़े आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 59 बॉल्स में नाबाद 104 रन बनाए. इस दौरान आयुष ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. म्हात्रे का इस टूर्नामेंट में ये 3 मैचों में लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने इस मुश्ताक ट्रॉफी सत्र में तीन मैच में अब तक 19 छक्के लगाए हैं. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर इंजरी रिप्लेसमेंट जुड़े आयुष ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसी वजह से 18 साल के म्हात्रे को CSK ने IPL 2026 सीजन के लिए रिटेन कर लिया है.
ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव का वो एक ओवर, जिसने जीत की ओर भागते साउथ अफ्रीका के कदम रोक दिए
आंध्र को 9 विकेट से रौंदामैच की बात करें तो, मुंबई ने टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. आंध्र प्रदेश ने कप्तान रिकी भुई के 48 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए म्हात्रे और सूर्यकुमार ने 58 बॉल्स में 105 रन की साझेदारी कर दी. इस पार्टनरशिप की बदौलत मुंबई ने आंध्र प्रदेश को महज 15.4 ओवर में नौ विकेट से रौंद दिया.
SMAT 2025 में मुंबई के 18 साल के इस टैंलेंटेड ओपनर ने विदर्भ के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई थी. आयुष ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में 53 बॉल्स में 110 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 8 छक्के और 8 चौके लगाए थे. इस मुकाबले में विदर्भ ने मुंबई को 193 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन, मुंबई ने आयुष की शानदार पारी के दम पर 3 विकेट पर ही 17.5 ओवर में 194 रन बनाकर टारगेट को चेज कर लिया था.
वीडियो: मैच हारकर भी चेन्नई की टीम को मिला यंग टैलेंट आयुष म्हात्रे











.webp)

.webp)


.webp)

.webp)


