The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • yashasvi jaiswal shreyas iyer flops ruturaj gaikwad century in duleep trophy 2025 semifinal

Asia Cup से ड्रॉप होने के बाद फ्लॉप हुए जायसवाल-अय्यर, गायकवाड़ ने किया कमाल

दलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेल जा रहा है. यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ वेस्ट जोन का ही हिस्सा है.

Advertisement
yashavsi jaiswal, shreyas iyer, cricket news
यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
4 सितंबर 2025 (Published: 06:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए जब टीम का एलान हुआ, तब से ही यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी पर काफी सवाल उठे थे. फैंस के साथ कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने भी दोनों खिलाड़ियों को बैक किया था. जायसवाल पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. वहीं अय्यर ने IPL और घरेलू क्रिकेट में टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया. एशिया कप के एलान के बाद दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. हालांकि दोनों का बल्ला ही यहां शांत रहा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ा.

सेंट्रल जोन का सामना वेस्ट जोन से

दलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेल जा रहा है. यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ वेस्ट जोन का ही हिस्सा है.पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 363 रन बना लिए थे. हालांकि इसमें अय्यर और जायसवाल का कुछ खास योगदान नहीं रहा.

जायसवाल तीसरी ही गेंद पर हुए आउट

जायसवाल यहां हार्विक देसाई के साथ बल्लेबाजी करने उतरे. जायसवाल पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एलीबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने एक चौका लगाया लेकिन फिर सेंट्रल जोन के खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए. उनक जोड़ीदार हार्विक भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने. वेस्ट जोन ने 10 रन के कुल स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर का विकेट खो दिया.

यह भी पढ़ें- अब IPL मैच देखना होगा महंगा, नए GST के बाद हजार वाला टिकट अब आपको कितने का पड़ेगा?

अय्यर भी रहे फ्लॉप

इसके बाद आर्या देसाई ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी भी हुई.  आर्या देसाई 39 रन बनाकर बोल्ड हुए. इसके बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर. वही अय्यर जिन्हें एशिया कप में नहीं चुने जाने पर ‘अनलकी’ बताया जा रहा है. जिस अय्यर के लिए फैंस BCCI को कोस रहे हैं. 

अय्यर भी केवल 28 गेंदे ही खेले और 25 रन बनाकर खलील अहमद का ही शिकार बने. वहीं गायकवाड़ ने टीम की नैया को पार लगाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने 206 गेंदों में 184 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 25 चौरे और एक छ्क्का लगाया. उनके अलावा तनुष कोटियान ने 65 रन की पारी खेली. सेंट्रल जोन की तरफ से खलील अहम और सरांश जैन ने दो-दो और हर्ष दुबे ने एक विकेट लिया.
 

वीडियो: साउथ अफ्रीका से इंग्लैंड की करारी हार से ज्यादा जख्म वसीम जाफर का ये ट्वीट देगा!

Advertisement