The Lallantop

इंग्लैंड पहुंचते ही बुमराह ने मोर्ने मोर्कल के होश उड़ा दिए

IND vs ENG : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Morne Morkel ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Jasprit Bumrah को लेकर टीम इंडिया के प्लान के बारे में बताया है. साथ ही उनके टीम के बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर भी बात की है.

Advertisement
post-main-image
मोर्ने मोर्कल बुमराह की बॉलिंग से काफी प्रभावित दिखे हैं. (एक्स)

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Ind Vs Eng Test Series) से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास में जुटी है. भारतीय प्लेयर्स ने बैकनहैम (Beckenham) के ग्राउंड में तीन घंटे तक बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग की प्रैक्टिस की. टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मोर्ने मॉर्कल प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह की लय से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. मॉर्कल ने कहा, 

बुमराह को पता है कि उन्हें कैसे तैयारी करनी है. और कैसे खुद को तैयार करना है. पिछले तीन दिनों से उनकी एनर्जी देखकर मैं काफी प्रभावित हूं. यह देखना काफी सुखद है. इस समय उनकी बॉडी काफी अच्छी स्थिति में है.

Advertisement

मोर्ने मॉर्कल ने आगे ये भी कहा कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेज करने में काफी सतर्कता बरतेगी. इंग्लैंड जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया था कि बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. सीरीज की स्थिति और उनकी फिटनेस को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि बुमराह कौन से तीन मैच खेलेंगे.

भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले में होगी. इससे पहले बेकेनहैम में टीम इंडिया 13 जून से तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी. यह क्लोज डोर मैच होगा. और इसमें 'इंडिया ए' से जुड़े प्लेयर्स भी हिस्सा लेंगे. इंडिया ए की टीम  इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय  अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल चुकी है.

भारतीय टीम का फोकस पहले टेस्ट के लिए बॉलिंग लाइन अप तय करने पर है. बुमराह के अलावा इंडिया के पास मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप का ऑप्शन है. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी का विकल्प का मौजूद है.

Advertisement

टीम इंडिया चौथे बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर दूसरे स्पिनर या फिर फ्रंटलाइन स्पीडस्टर के साथ नहीं जाती है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल और रेड्डी में से किसको मौके मिलता है. हालांकि मॉर्कल को रेड्डी से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने बताया, 

हमारे पास जितने ज्यादा बॉलिंग ऑप्शंस होंगे ये अच्छा रहेगा. रेड्डी के पास स्किल है. वो मैजिकल बॉल डाल सकते हैं, बस कंसिस्टेंसी की जरूरत है. हम इस पर काम करेंगे. यह उनके गेम के लिए भी अच्छा है. मेरी उनसे चर्चा हुई है. मैंने उन्हें ज्यादा बॉलिंग करने की चुनौती दी है.

ये भी पढ़ें - विराट के संन्यास पर शास्त्री का दर्द: 'मैं होता तो कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप देता

मॉर्कल ने आगे कहा कि टीम के मेंबर्स ने खुद सामने से आकर जिम्मेदारी ली है. उन्होंने आगे कहा कि यह एक मुश्किल दौरा रहने वाला है, ऐसे में एक कोच के तौर पर ये देखना सुखद है कि प्लेयर्स खुद से जिम्मेदारी ले रहे हैं.

वीडियो: शुभमन गिल के समर्थन में रिकी पोंटिंग, जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों जताई असहमति?

Advertisement