The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ravi shastri expressed disappointment on virat kohli retirement

'कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप देता', रवि शास्त्री ने बहुत बड़ा इशारा दे दिया!

Ravi Shastri ने कहा कि भारतीय क्रिकेट से जुड़े स्टेकहोल्डर्स Virat Kohli के रिटायरमेंट से जुड़े प्रकरण को और बेहतर तरीके से हैंडल कर सकते थे. कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लिया था.

Advertisement
ravi shastri virat kohli rohit sharma shubman gill
रवि शास्त्री ने विराट कोहली के संन्यास लेने के तरीके पर निराशा जताई है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने के तरीके पर निराशा जताई है. शास्त्री का मानना है कि इस मामले को और बेहतर तरीके से हैंडल करना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर डिसीजन मेकिंग में उनकी कोई भूमिका होती तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वो विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बना देते.  

विराट कोहली ने मई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. रवि शास्त्री ने सोनी स्पोर्ट्स से विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बात की है. इस दौरान  शास्त्री का गला रुंध गया. वो खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, 

जब आप चले जाते हैं,तब लोगों को एहसास होता है कि वह कितना बड़ा प्लेयर था. मुझे दुख है कि वह(विराट) चले गए. जिस तरह से वे गए, मुझे लगता है कि इसे बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था. और ज्यादा संवाद होना चाहिए था. अगर इसमें मेरी कोई भूमिका होती तो मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें कप्तान बना देता.

विराट कोहली के रिटायरमेंट का फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ ही दिन बाद आया. रोहित के रिटायरमेंट को लेकर तो पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कोहली का अपने पसंदीदा फॉर्मेट को छोड़ना फैन्स को हैरान कर गया.

BCCI से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि विराट कोहली ने मई में ही सेलेक्टर्स को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी. इसके बाद बोर्ड के एक मेंबर ने उनको इंग्लैंड टूर तक रुकने का अनुरोध किया था. लेकिन फिर भी कोहली ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भारत के लिए केवल ODI फॉर्मेट में ही खेलते दिखेंगे. दोनों ने साल 2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20I से संन्यास ले लिया था. इससे पहले विराट के रिटायरमेंट के समय रवि शास्त्री ने बताया था कि कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में फैसला करने से पहले उनसे बात की थी.

रवि शास्त्री ने कोहली को कप्तानी देने की बात की. उसके बाद से सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि क्या कोहली ने रोहित शर्मा की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की कमान संभालने की इच्छा जताई थी. कुछ लोग तो बोल रहे हैं कि कोहली ही टीम इंडिया के ‘मिस्टर फिक्सिट’ हैं.

भारत अब 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर अपने तीन सबसे बड़े मैच विनर कोहली, रोहित और आर अश्विन के बिना उतरेगा. इस सीरीज से भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी हो रही है. 

ये भी पढ़ें - रबाडा की रफ्तार ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, 5 विकेट लेकर बनाया नया रिकॉर्ड

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान दी गई है, जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भारत के लिए केवल ODI फॉर्मेट में ही खेलते दिखेंगे. दोनों ने साल 2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20I से संन्यास ले लिया था.

वीडियो: बेंगलुरु भगदड़ के बाद ट्रेंड कर रहा #ArrestKohli, विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज

Advertisement