The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rohit sharma odi future not sure world cup aakash chopra shubman gill

रोहित के लिए वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल...आकाश चोपड़ा ने ये बात क्यों कह दी?

रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वो केवल वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं. हालांकि अब उनके वनडे भविष्य पर सवाल उठ गए हैं.

Advertisement
rohit sharma, virat kohli, cricket news
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 अक्तूबर 2025 (Published: 09:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही इस फॉर्मेट भारत की नई शुरुआत होगी. इस दौरे पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की कमान संभालेंगे. गिल को कप्तानी देने के फैसले पर दिग्गज खिलाड़ी और फैंस बंटे हुए हैं. कुछ को लगता है गिल को ग्रूम करने का यह सही समय है. 

वहीं कुछ को लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ठीक नहीं हुआ. कॉमेंटेटेर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का कहना है कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब रोहित शर्मा का 2027 वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल है.

गिल होंगे वर्ल्ड कप में कप्तान

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि अब यह साफ है कि 2027 वर्ल्ड कप में गिल ही कप्तान होंगे. उन्होंने कहा,

गिल भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान हैं. वह पहले से ही टेस्ट में कप्तान, टी20 में उप-कप्तान और अब वनडे में कप्तान हैं. भारत सभी फॉर्मेट के लिए एक कप्तान की तलाश में था और अब लगभग तय हो गया है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू हो गई है. गिल 2027 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान होंगे.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

तो रोहित शर्मा के लिए इसके क्या मायने हैं? उन्होंने हमेशा अच्छा खेला है, कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे हैं. लेकिन जब आप कप्तान होते हैं तो आपका नाम टीम शीट पर सबसे पहले होता है और टीम आपकी सोच के हिसाब से तैयार होती है.

यह भी पढें- 'ये पागल है...', जब मुंबई ने ये बोलकर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था 

एक खिलाड़ी के तौर पर चीजें अलग होती हैं

आकाश चोपड़ा को लगता है कि रोहित का वर्ल्ड कप खेलना अब मुश्किल है. उन्होंने कहा,

जब आप सिर्फ एक खिलाड़ी बन जाते हैं, तो चयन के सारे फैसले उसी संदर्भ में लिए जाते हैं. आपकी फ़ॉर्म कैसी है? बेशक, अनुभव मायने रखती है, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर आप कप्तान नहीं रहे, तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप 2027 के वनडे विश्व कप में खेलेंगे. रन बनाते रहो, लेकिन अगर रन नहीं बन रहे, तो पता नहीं. यही हकीकत है. शुभमन गिल का दौर भारतीय क्रिकेट में औपचारिक रूप से शुरू हो गया है.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

हां. मेरा मतलब है, वो इस समय इसी प्रारूप में खेल रहे हैं, और हमने उन्हें चुना है. जहां तक 2027 के वनडे विश्व कप की बात है, मुझे नहीं लगता कि हमें आज इस बारे में बात करने की ज़रूरत है. जाहिर है, कप्तानी में बदलाव के साथ, आम तौर पर यही सोचा जाता है.

रोहित शर्मा अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. उन्होंने  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. वहीं इसी साल उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया था. वो अब केवल वनडे का हिस्सा हैं. वनडे टीम से ड्रॉप होने के मतलब है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ही बाहर हो जाएंगे.

वीडियो: रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? चीफ सेलेक्टर आगरकर ने ये कहा

Advertisement

Advertisement

()