The Lallantop

'3 मैच में 13 विकेट... और क्या लोगे', मोहम्मद शमी ने 4 साल पुरानी 'खीज' अब निकाली

Mohammad Shami से वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में शामिल ना किए जाने को लेकर सवाल किया गया, फिर क्या-क्या बोले शमी?

Advertisement
post-main-image
फास्ट बोलर मोहम्मद शमी (फोटो- आजतक)

टीम इंडिया के फास्ट बोलर मोहम्मद शमी ने अपने ताजा इंटरव्यू में 2019 वर्ल्ड कप को लेकर टिप्पणी की है (Mohammad Shami on WC 2019). सोशल मीडिया पर बातचीत के क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. शमी ने अपने शानदार रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि हर टीम को वही प्लेयर चाहिए जो परफॉर्म करता हो. बोले- तीन मैच में 13 विकेट लिए हैं. और क्या लोगे आप?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शुभंकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू के दौरान शमी से वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में शामिल ना किए जाने को लेकर सवाल किया गया. इस पर शमी बोले,

2019 में मैंने पहले 4-5 गेम नहीं खेले. अगले गेम में मैंने हैट्रिक ली फिर पांच विकेट लिए और फिर अगले गेम में चार विकेट लिए. 2023 में भी ऐसा ही हुआ था. मैं पहले कुछ मैचों में नहीं खेला और फिर एक विकेट लिया, फिर चार विकेट और फिर पांच विकेट लिए.

Advertisement

शमी आगे बोले,

मुझे एक बात समझ नहीं आती कि हर टीम को वो प्लेयर चाहिए जो परफॉर्म करता है. मैंने तीन मैच में 13 विकेट लिए हैं. और क्या लोगे आप? मेरे पास ना तो सवाल है ना उसका जवाब है. मुझे मौका दोगे तो मैं परफॉर्म कर पाऊंगा ना. इस बारे में मुझे किसी से सवाल पूछने की क्या जरूरत है. जिसे जरूरत है मेरे स्किल्स की, चांस दो. बात खत्म.

बता दें, मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में खेले गए 4 मैचों में 14 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें अगले 2 मैचों के लिए आराम दिया गया जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल था. 2023 में भी शमी को पहले कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया और हार्दिक पांड्या के इंजर्ड होने फिर बाहर होने के बाद ही उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली. तब उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट लिए.

Advertisement

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में चार बार पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. इसके बावजूद ICC टूर्नामेंट के पिछले तीन एडिशन में उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिला. भारत ने पिछले तीन विश्व कप में 28 मैच खेले और शमी उनमें से केवल 18 में शामिल हुए. उन 18 में से 15 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- सर्जरी के बाद भावुक हुए मोहम्मद शमी, प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कह कर बढ़ाया हौसला? 

इसी इंटरव्यू मे शमी ने बाकी खिलाड़ियों के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि सारे प्लेयर्स में से विराट कोहली और ईशांत शर्मा उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं. शमी ने बताया कि जब वो इंजरी ले-ऑफ पर थे तो ये दोनों दोस्त उन्हें लगातार फोन करते थे.

वीडियो: अर्जुन अवॉर्ड से शमी का सम्मान, सचिन तेंदुलकर बोले- 'आपने क्रिकेट फैन्स के दिलों में जगह बना ली...'

Advertisement