The Lallantop

विदेशी प्लेयर्स को हिंदी और उर्दू में स्पीच दे रहे रिजवान, वीडियो 'विन और लर्न' की तरह वायरल है!

पाकिस्तान के कप्तान Mohammad Rizwan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो विदेशी प्लेयर्स के सामने उर्दू और हिंदी में स्पीच दे रहे. फिर रिजवान जो सवाल पूछ रहे वो और मजेदार है.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद रिजवान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (फोटो: X)

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan). काफी फनी कैरेक्टर. आए दिन उनका कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. खासकर उनके स्पीच का. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो विदेशी प्लेयर्स के सामने उर्दू और हिंदी में स्पीच दे रहे. फिर रिजवान विदेशी प्लेयर से जो सवाल पूछ रहे, वो और मजेदार है.

वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले का है. जहां, रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले मुल्तान सुल्तान्स के अपने बाकी साथियों से बातचीत कर रहे. वीडियो मुल्तान सुल्तान्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है.  वीडियो में रिजवान कहते हैं,

Advertisement

कैमरामैन फोकस करो. सभी लोग फोकस करें. हमें यहां पर केवल चैंपियन वाली बातें करनी हैं.  यहां मौजूद सभी खिलाड़ी हमारी स्क्वॉड हैं. चाहे खिलाड़ी छोटा हो या बड़ा, सभी हमारे लिए इंपॉर्टेंट हैं.  मेरी बातों का ध्यान रखें. यह टूर्नामेंट एक महीने का है. एक महीने में खत्म हो जाएगा. लेकिन हमारी सोच इससे आगे की होनी चाहिए.

रिजवान आगे कहते हैं,

Advertisement

आज पहला दिन है, लेकिन हमारी बातें फाइनल के दिन के लिए होनी चाहिए. हमारे बीच जितनी भी बातें होंगी, पॉजिटिव बातें होंगी. आप जो भी प्लानिंग करें वह फाइनल के बाद के लिए करें.

ये भी पढ़ें: धोनी फिर से बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर

अब रिजवान जब ये बात कर रहे थे तब उनके साथ कुछ विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद थे. जो रिजवान की बात चुपचाप खड़े होकर सुन रहे थे. वीडियो के आखिर में रिजवान अपने टीम मेट डेविड विली से पूछते हैं,

Advertisement

Do you understand? यानी क्या आपको हमारी बातें समझ आई?

जिसके बाद लोगों ने वीडियो को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा,

सच में, कमाल की बात है ये. विदेशी खिलाड़ी भी पूरे ध्यान से रिजवान की बातें सुन रहे हैं, जबकि वो जानते हैं कि उसका “विन या लन” वाला रिकॉर्ड कितना लंबा है.

एक और यूजर ने लिखा,

जो लोग उर्दू नहीं जानते, वो इस प्रेरणादायक भाषण को कैसे समझेंगे?

दरअसल, पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को दो विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान थे. फाइनल में मिली हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

वीडियो: हारिस रऊफ विवाद में 'भारत' का नाम लेकर बुरा फंसे रिजवान, इंडियन फैंस ने जमकर सुनाया

Advertisement