एशिया कप (Asia Cup 2025) में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले (Sri Lanka vs Afghanistan) में अफगानिस्तान की 6 विकेट से हार हुई. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी की खूब चर्चा हो रही है. आखिरी ओवर में श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे गेंदबाजी करने आए, तो नबी ने उनके ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए. मैच के बाद नबी को पता चला कि वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया, तो वो चौंक गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मोहम्मद नबी ने जिसके ओवर में लगाए 5 छक्के, उसके पिता की मैच के बीच में मौत हो गई
Afghanistan के खिलाड़ी Mohammad Nabi का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उनको Sri Lanka के गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने वेल्लालागे के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने अफगानिस्तानी प्लेयर को बताया,
मिड मैच में वेल्लालागे के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
इतना सुनते ही नबी हैरान हो गए. उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया जैसे उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हुआ. उन्होंने रिपोर्टर से इस बारे में कंफर्म किया कि ऐसा सच में हुआ है. वीडियो देखें,
नबी को पांच रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, जब चमीरा की गेंद पर वेलालागे ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. 19वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर महज 137 रन था. ऐसा लगा कि शायद श्रीलंका को एक छोटा लक्ष्य मिलने वाला है. हालांकि नबी ने आखिरी ओवर में माहौल पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने वेलालागे पर लगातार पांच छक्के जड़े और इस दौरान 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें: रमीज राजा को सूर्यकुमार यादव के बोलने से भी प्रॉब्लम है
Afghanistan Vs Sri Lanka मैच में क्या हुआ?18 सितंबर को हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे. अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन ही बना सकी थी. नबी ने आखिरी ओवर में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के लगाए. इसी कारण टीम का स्कोर 169 रन तक पहुंचा. हालांकि, ये उनकी जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ.
श्रीलंका ने 8 गेंदे रहते हुए ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की जीत ने बांग्लादेश को भी सुपर-4 का टिकट दिला दिया है. ग्रुप B से इन दोनों टीमों ने क्वालीफाई किया है जबकि अफगानिस्तान और हांगकांग बाहर हो गए हैं.
वीडियो: Asia Cup: पाकिस्तान है या 'ड्रामास्तान', पहले खूब हल्ला मचाया, फिर मैच खेलने पहुंच गए