The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ramiz raja accused andy pycroft of biased towards india claims big thing

रमीज राजा को सूर्यकुमार यादव के बोलने से भी प्रॉब्लम है

एंडी पायक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के दौरान हुई ‘गलतफहमी’ के लिए माफी मांगी थी. इसी के बाद पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच खेलने पहुंचा था.

Advertisement
Ramiz raja, pcb, cricket news
रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 सितंबर 2025 (Updated: 18 सितंबर 2025, 07:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने से पहले काफी ड्रामा किया. हालांकि वो मैच खेलने पहुंची. मैच के समय ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉम्फ्रेंस में एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने पायक्रॉफ्ट को भारत का पसंदीदा रेफरी बुलाया है.

माफी को अपनी जीत मान रहा पाकिस्तान

रमीज राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो अपनी टीम का नुकसान नहीं चाहते और इसलिए बहिष्कार नहीं किया. उन्होंने कहा,

यह हमारी जीत है. यह एक नाज़ुक स्थिति थी. भावनाएं बहुत ज़्यादा थीं. मुझे खुशी है कि हमने भावुक होकर कोई फैसला नहीं लिया. अगर हम बहिष्कार का फैसला लेते तो हमारे क्रिकेट को नुकसान होता. मेरा हमेशा से यही मानना ​​रहा है कि सारी बातें हमारी क्रिकेट टीम को ही करनी चाहिए. निराशा मैदान पर दिखनी चाहिए और इससे हमें बेहतर करने की प्रेरणा मिलनी चाहिए.

यह भी पढें-वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने किया निराश, सचिन यादव मेडल से चूके 

पायक्रॉफ्ट पर लगाया आरोप

उन्होंने इसके बाद पायक्रॉफ्ट पर भारत का फेवरेट होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,

मेरी सबसे बड़ी आपत्ति मैच के बाद के प्रेजेंटेशन में कही गई बातों पर थी. अगर माफ़ी मांग ली गई है, तो अच्छा है. अगर क्रिकेट राजनीति का मैदान बन गया, तो कुछ हासिल नहीं हो सकता. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि हमारी क्रिकेट टीम बेहतर प्रदर्शन करे. मैंने हमेशा देखा है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट टीम इंडिया के लिए पसंदीदा हैं. मुझे लगता है कि जब भारतीय टीम की बात आती है, तो वह एक परमानेंट फिक्सर  हैं. उन्होंने 90 भारतीय मैचों में अंपायरिंग की है. यह सरासर, एकतरफ़ा है और ऐसा नहीं होना चाहिए. यह एक न्यूट्रल मंच है. खैर, मुझे उम्मीद है कि सद्बुद्धि आएगी. 

पाकिस्तान ने की थी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग

पाकिस्तान ने एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच रैफरी के तौर पर हटाने की मांग की थी.  उसकी मांग आईसीसी ने दूसरी बार खारिज कर दी थी. इसके बाद नाराज पाकिस्तान ने एशिया कप का बहिष्कार करने की धमकी दी और अपनी टीम को यूएई के खिलाफ मैच खेलने जाने से रोक दिया. हालांकि कुछ देर बाद उनकी टीम स्टेडियम पहुंची.

पाकिस्तान ने दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने पिछले रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के दौरान हुई ‘गलतफहमी’ के लिए माफी’ मांगी थी. पाकिस्तान ने पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं लेकिन दोनों को  खारिज कर दिया. पायक्रॉफ्ट द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगने के बाद यह ड्रामा खत्म हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह भी कहा कि आईसीसी जिम्बाब्वे के 69 साल के पायक्रॉफ्ट के खिलाफ उसकी शिकायत की जांच करेगा. टूर्नामेंट से हटने पर पीसीबी को 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान हो सकता था. नकवी ने पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी से भी सलाह ली.

वीडियो: बैठकी: क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने इंडिया क्यों छोड़ा? किसने तबाह किया कैरियर?

Advertisement