मोहम्मद आमिर, हरभजन सिंह, शोएब अख्तर. फोटो: Twitter
कुल्हाड़ी पर पैर मारने वाली कहावत आज हमने सच होते देख ली. पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर पूरी ताकत से दौड़ते हुए कुल्हाड़ी पर जाकर कई दफ़ा कूद चुके हैं. और नतीजा वही रहा जो होना चाहिए. लहूलुहान होकर आमिर उस वक्त को कोस रहे होंगे, जब उन्होंने भज्जू पा उर्फ हरभजन सिंह से ट्विटर पर पंगा लिया था. आमिर ने जोश-जोश में भज्जी को ट्विटर पर ट्रोल करने की कोशिश की. और भरमुंह पा गए. आमिर ने पाकिस्तान की जीत के बाद एक ट्वीट किया,
'हैलो एवरीवन, वो पूछना ये था हरभजन पाजी ने टीवी तो नहीं तोड़ा अपना. कोई नहीं होता है, आखिर में ये क्रिकेट का एक गेम ही है.'
आमिर की इस चुटकी पर भज्जी ने कुछ नहीं कहा. क्योंकि अक्सर भारत की जीत पर हम भी पड़ोसियों से हंसी-मज़ाक करते हैं. लेकिन इसके बाद भी आमिर ने भज्जी को कुरदना जारी रखा. और फिर वो हुआ, जो शायद नहीं होना था. दोनों प्लेयर्स ने ट्विटर पर एक-दूसरे को जमकर नीचा दिखाया. आमिर ने पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच में अपनी टीम की जीत के बाद हरभजन सिंह को टैग कर लिखा,
'मैं बिज़ी था, हरभजन सिंह आपकी बोलिंग देख रहा था. लाला ने जब आपको चार बॉल पर चार छक्के मारे थे. क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज़्यादा हो गया था.'
और इसके साथ ही भज्जी के सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा,
'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गई थी? कितना लिया, किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकती है? तुम पर और तुम्हारे समर्थकों पर शर्म आती है जो इस खूबसूरत गेम को नीचा दिखा रहे हैं.'
आमिर ने इसके जवाब में लिखा,
'लगी पिछवाड़े पे हरभजन सिंह के, भागो-भागो लाला आया है.'
भज्जी ने इस बार और तगड़ा जवाब देते हुए लिखा,
'आमिर तुम जैसे लोगों के लिए सिर्फ पैसा पैसा पैसा...ना इज्जत ना कुछ सिर्फ पैसा...बताओगे नहीं अपने देशवालों को और समर्थकों को, कि कितना मिला...निकलो यहां से, मुझे तुम जैसे लोगों से बात करने में घिन आती है. जिन्होंने इस गेम की बेइज्जती की और लोगों को बेवकूफ बनाया.'
इसके जवाब में आमिर ने लिखा,
'बड़े ही ढीठ हो. मेरे पास्ट के बारे में बात करने से ये फैक्ट जरा भी नहीं बदलेगा कि तीन दिन पहले तुम्हें मुंह की खानी पड़ी. और तुम्हारे अवैध बोलिंग एक्शन का क्या मित्र? अब निकल और हमको वर्ल्डकप जीतता देख. वॉकओवर तो नहीं मिला, जाओ पार्क में जाकर टहलो, तुम्हें अच्छा महसूस होगा.'
हरभजन ने अपने अगले जवाब में 2010 एशिया कप का वीडियो ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने मोहम्मद आमिर को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. इस वीडियो के साथ भज्जी ने लिखा,
'फिक्सर को सिक्सर...आउट ऑफ द पार्क...चल दफा होजा.'
मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच ट्विटर पर देर रात जो भी कुछ हुआ वो दोनों मुल्कों के असली क्रिकेट फै़न्स बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे. लेकिन इन सबके बीच ये बात पूरी तरह से सच है कि आमिर ने बेवजह अपनी टीम की जीत को ऐसी छिछली बातों में लपेट दिया. बता दें कि आमिर से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी भज्जी के साथ ऐसा ही कुछ किया था. उन्होंने भी इंडिया की हार के बाद भज्जी के मजे लिए थे. लेकिन अख्तर और आमिर की हरकत में एक बुनियादी अंतर ये रहा कि अख्तर और भज्जी के बीच पहले से हंसी-मजाक चलता रहता है. जबकि आमिर ने मुफ्त का बयाना लेने के चक्कर में अपनी फज़ीहत करा ली.