इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में गदर मचाए हुए हैं. श्रीलंका से हो रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ दी है. इस उपलब्धि के साथ एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ दिए हैं. जे रूट सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के पीछे पड़ गए हैं. ऐसे में माइकल वॉन ने दावा किया कि जे रूट सचिन से आगे निकलते हैं, तो BCCI को अच्छा नहीं लगेगा. जो रूट इंग्लैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. रूट ने कुक के 33 शतकों को पीछे छोड़ते हुए सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं. देखें वीडियो.