The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सवा 15 करोड़ी ईशान किशन ने खेली पैसा वसूल पारी!

मुंबई इंडियंस के फै़न्स को तो मजा आ गया.

post-main-image
ईशान किशन (फोटो क्रेडिट : PTI)
ईशान किशन. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज. मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा. मुंबई फ्रैंचाइज ने इससे पहले किसी भी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी रकम नहीं खर्च की थी. इस कारण ईशान से उम्मीदें भी बढ़ गई. अक्सर ऐसा ही होता है. बड़ा प्राइस टैग लग जाने के बाद खिलाड़ी से भी फ्रैंचाइज और फै़न्स बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, वो भी हर मैच में. ऐसे में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले से पहले ईशान को लेकर काफी हाइप था. फै़न्स उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करने लगे. और उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया. #IshanKishan दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की सलामी जोड़ी ईशान किशन और रोहित शर्मा. दोनों बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की. मुंबई ने 50 रन सिर्फ 35 गेंदों में पूरे कर लिए. जिसमें रोहित ने 29 और ईशान किशन ने 22 रन का योगदान दिया. एक रन एक्स्ट्रा भी था. पहले पावरप्ले यानी छह ओवर में मुंबई के दोनों बल्लेबाज ने बोर्ड पर 53 रन लगा दिए. वो भी बिना विकेट गंवाए. शुरुआत में ईशान थोड़े धीमे खेल रहे थे. वहीं रोहित ने तेजी से रन जोड़ते हुए 32 गेंदों में 41 रन बनाए. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. रोहित के आउट होते ही अनमोलप्रीत सिंह भी आठ रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच 13वें ओवर में मुंबई ने 100 रन पूरे किये. और इसके साथ ही ईशान किशन ने 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से अपना पचासा भी पूरा कर लिया. और इसके साथ ही वह मुंबई इंडियंस के लिए लगातार तीन मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए. उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंडुलकर और क्विंटन डी कॉक ने किया था. पिछले सीजन के आखिरी दो मुकाबलों में ईशान ने 84 और 81 रन कूटे थे. खैर, 18 ओवर खत्म होने तक मुंबई ने चार विकेट खोकर 148 रन बना लिए थे. तब ईशान किशन 40 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने अगली आठ गेंदों में ताबड़तोड़ 21 रन बना डाले. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए. जिसमें अकेले ईशान किशन के नाम 48 गेंदों में 81 रन रहे. जबाव में दिल्ली ने छह विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 178 रन बना लिए. दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 38 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं निचले ऑर्डर में अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी. 18 रन देकर तीन विकेट लेने वाले दिल्ली के कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.