The Lallantop

बाइक लवर धोनी ने फिर जीता फ़ैन्स का दिल, यंग क्रिकेटर का वीडियो वायरल

महेंद्र सिंह धोनी अपने अच्छे व्यवहार के लिए एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने रांची में ट्रेनिंग सेशन के बाद एक युवा क्रिकेटर को अपनी आइकॉनिक बाइक यामहा आर डी 350 पर लिफ्ट दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका एक वीडियो पोस्ट हुआ जो अब वायरल है.

Advertisement
post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी आइकॉनिक बाइक Yamaha RD 350 पर एक युवा क्रिकेटर को दी लिफ्ट. (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)

महेंद्र सिंह धोनी के सहज व्यवहार की चर्चा हमेशा बनी रहती है. एक बार फिर ऐसी ही एक खबर सामने आई है. रांची में ट्रेनिंग के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक युवा क्रिकेटर को लिफ्ट दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर झारखंड जात्रा नाम के एक यूज़र ने इसका वीडियो भी शेयर किया. इस पर उन्होंने लिखा,

Advertisement

“कुछ नहीं, बस महेंद्र सिंह अपनी सबसे बेहतरीन सेमी-रिटायर्ड जिंदगी जी रहे हैं. एक खुशकिस्मत युवा क्रिकेटर, जिसे उन्होंने अपनी आइकॉनिक बाइक यामहा आर डी 350 पर लिफ्ट दी.”

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी  की नेट वर्थ जान चौंक जाएंगे!

Advertisement

धोनी का बाइक प्रेम किसी से छिपा नहीं है. जिस युवा क्रिकेटर को उन्होंने लिफ्ट दी, उसने इस सफर का वीडियो बना लिया. इसमें दिखाई दे रहा है कि धोनी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं. फिर दोनों बाइक से जाते हुए दिखाई देते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर होने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया. लोग एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की सादगी, उदारता और ज़मीन से जुड़े होने की तारीफ करने लगे. एक यूज़र ने कमेंट किया कि युवा क्रिकेटर भाग्यशाली है. वहीं, दूसरे ने कहा कि ये महेंद्र सिंह धोनी का व्यवहार है.

ये भी पढ़ें- ऑटोग्राफ दूंगा चॉकलेट नहीं!

Advertisement
ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नज़र आए थे धोनी

कुछ दिन पहले ही धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था. वे इसमें अपने फैन्स से मिलते और उन्हें ऑटोग्राफ देते नज़र आ रहे थे. उन्होंने एक फैन के लिए मिनियेचर बैट पर साइन किए. फिर उसे बैट देते हुए चॉकलेट्स मांग लीं. उन्होंने कहा कि चॉकलेट वापस दो.

वहीं, कुछ समय पहले धोनी अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे. यहां वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले और उनके साथ गोल्फ भी खेला. कहा गया कि दोनों की मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के निमंत्रण पर हुई.

ये भी पढ़ें- धोनी अमेरिका में, ट्रंप को पता चला तो बुला लिया

धोनी को US Open 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में भी देखा गया. वे यहां कार्लोस अल्केरेज़ और अलेक्ज़ेंडर ज्वेरेव के बीच हुए मैच को देखने पहुंचे थे. स्टार स्पोर्ट्स ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था. इसमें धोनी अल्केरेज़ के पीछे बैठे दिखाई दे रहे थे. वे आपस में बात करते और हंसते हुए भी दिखाई दिए. 

वीडियो: गौतम गंभीर नए वायरल वीडियो में धोनी, रोहित के फ़ैन्स का दिल जीत गए!

Advertisement