The Lallantop

धोनी की जर्सी वाला 7 नंबर पर अब किसी को नहीं मिल पाएगा, BCCI ने क्यों लिया फैसला?

BCCI ने MS Dhoni की 7 नंबर वाली जर्सी का विकल्प अब किसी भी भारतीय क्रिकेटर को नहीं मिलेगा. क्रिकेट में जर्सी नंबर को लेकर क्या कहानी है?

Advertisement
post-main-image
भारतीय क्रिकेटर्स के पास अब 7 नंबर वाली जर्सी का विकल्प नहीं होगा. (फाइल फोटो: Reuters)

भारतीय टीम के किसी क्रिकेटर को अब महेंद्र सिंह धोनी की नंबर 7 वाली जर्सी नहीं मिलेगी (M S Dhoni Jersey Retired). धोनी ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में नंबर 7 वाली जर्सी पहनी. तीन साल पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी 7 नंबर जर्सी को भी रिटायर करने का फैसला लिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने खेल के क्षेत्र में महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया है. इससे पहले, इस तरह का सम्मान सचिन तेंदुलकर को मिला था. 2017 में तेंदुलकर की 10 नंबर वाली सिग्नेचर जर्सी को रिटायर कर दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अब सभी क्रिकेटर्स को बता दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी वाली जर्सी का विकल्प नहीं है. खासकर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को ये सूचना दी गई है.

BCCI की तरफ से बताया गया है कि जर्सी पर नंबर 10 पहले ही ऑप्शन से बाहर था. अब नए खिलाड़ियों के लिए 7 नंबर वाली जर्सी का भी विकल्प खत्म कर दिया गया है. वहीं टीम के वर्तमान खिलाड़ियों से कहा गया है कि वो धोनी वाली जर्सी का विकल्प ना चुनें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, लोगों ने तुरंत MP के नए CM से क्या कनेक्शन जोड़ दिया?

रिपोर्ट के मुताबिक, ICC खिलाड़ियों को 1 से 100 के बीच किसी भी नंबर की जर्सी को चुनने का विकल्प देता है. लेकिन भारत में इसके विकल्प सीमित हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में फिलहाल 60 नंबर्स का विकल्प है. कोई खिलाड़ी अगर लगभग एक साल तक टीम से बाहर भी रहे तो उसका नंबर किसी और को नहीं दिया जाता. इसके चलते डेब्यू करने वाले नए खिलाड़ियों के पास लगभग 30 नंबर्स का विकल्प बचता है. 

शार्दुल ठाकुर हुए थे ट्रोल

दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी रिटायर करना खेल की पुरानी परंपरा है. 2017 में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सचिन की जर्सी नंबर 10 पहनकर मैदान पर उतर गए थे. इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल कर दिया गया. लोगों ने लिखा कि शार्दुल सचिन बनने की कोशिश कर रहे है. BCCI के हस्तक्षेप के बाद ठाकुर 54 नंबर की जर्सी पहनने लगे.

Advertisement

वर्तमान में विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 और रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 की खूब चर्चा होती है.

ये भी पढ़ें: सरेआम 'बेईमानी', फिर भी बुरी तरह से हारा साउथ अफ्रिका

वीडियो: सोशल लिस्ट : महेंद्र सिंह धोनी के जर्सी नंबर 7 की ट्रोलिंग क्यों, किसका उड़ाया मजाक?

Advertisement