पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार चुका है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपनी दूसरी T20 विश्वकप ट्रॉफी जीत ली है. मैच में क्या हुआ, ये बताने से पहले आपको ट्विटर की ओर लिए चलते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का एक ट्वीट पिछले कुछ दिन से लगातार वायरल है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था,
रिटायर्ड जनरल ने पाकिस्तान को 1971 की जंग याद दिलाकर कहा, 93000/0 अब भी बरकरार है!
एक ट्वीट में पूरा पाकिस्तान कांप उठा.

इस संडे, 152/0 बनाम 170/0 होने वाला है.
शहबाज़ का निशाना इंडियन क्रिकेट टीम पर था. 2021 T20 वर्ल्ड कप में दुबई में इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने इस स्कोर को बिना विकेट गंवाए चेज़ कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भी इंडिया के 168 रन के टोटल को बिना विकेट गंवाए चेज़ कर लिया. इन्हीं दोनों स्कोर को हथियार बनाकर शहबाज़ ने टीम इंडिया को टार्गेट किया था.
इस ट्वीट पर कई प्लेयर्स और फ़ैन्स ने जवाब दिया. इरफान पठान का जवाब काफी वायरल हुआ था. लेकिन अब पाकिस्तान की हार के बाद एक ऐसा ट्वीट आया है, जो शहबाज़ के ट्वीट पर जमकर भारी है. इंडियन आर्मी के रिटायर्ड जरनल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने शहबाज़ को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा -
‘93000/0 अब भी अजेय है. जय हिंद!’
दरअसल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने 1971 के इंडो-पाक युद्ध में पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों के सरेंडर का इशारा करते हुए ये ट्वीट किया है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ये किसी भी युद्ध में सरेंडर की सबसे बड़ी संख्या थी. भारत में इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो इतिहास में इंडियन आर्मी इकलौती आर्मी है, जिसने 93,000 सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर किया है.
अब शायद ही पाकिस्तान इस ट्वीट को देख कुछ कह पाएगा.
#Pak vs Eng मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 138 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए. वहीं कप्तान बटलर ने 26 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 2 विकेट हासिल किये. इंग्लैंड ने लगातार अच्छा क्रिकेट खेलते हुए अपना दूसरा वर्ल्ड कप टाइटल जीता है.
इरफान पठान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को 'मुंहतोड़' जवाब दिया है