The Lallantop

सिर्फ 36 गेंद में वनडे शतक बनाने वाले किवी ऑल-राउंडर ने लिया संन्यास

कभी मुंबई इंडियंस ने छक्कों की काबीलियत देख 4.5 करोड़ में खरीदा था

Advertisement
post-main-image
कोरी एंडरसन. फोटो: India Today Archive
न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर कोरी एंडरसन ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोरी अब USA में MLC यानी मेजर लीग क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने MLC के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. किवी टीम के इस ऑल-राउंडर के नाम वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज़ शतक दर्ज है. उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक ठोककर दुनिया को अपने आगाज़ का ऐलान कर दिया था. उन्होंने साल 2013 में ही टेस्ट और वनडे टीम के लिए डेब्यू किया था. संन्यास के बाद कोरी ने क्रिकबज़ ने बात की और कहा,
''न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने जो कुछ भी हासिल किया मुझे उस पर गर्व है. मैं और खेलना चाहता था, लेकिन अलग-अलग मौके आपको अलग दिशाओं में ले जाते हैं. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए जो भी किया, मैं उसकी बहुत सराहना करता हूं.''
एंडरसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए तीनों फॉमेट में मिलाकर कुल 93 मैच खेले. उनकी छक्के मारने की काबीलियत का हर कोई कायल रहा है. जिसकी वजह से 2014 आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने कोरी को 4.5 करोड़ में खरीदा था. उस साल उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर 95 रनों की शानदार पारी खेली जिससे मुंबई की टीम प्लेऑफ्स में पहुंची थी. साल 2015 में किवी टीम विश्वकप के फाइनल में पहुंची. तब भी एंडरसन ब्लैककैप्स का अहम हिस्सा थे. लेकिन 2015 विश्वकप के बाद कोरी का करियक चोटों से बहुत ज़्यादा परेशान रहा. उन्हें कभी फ्रैक्चर, कभी ग्रोइन इंजरी और कभी बैक की समस्याएं बनी रहीं. जिसकी वजह से वो टीम में आते जाते रहे. आने वाली 13 दिसंबर को कोरी 30 साल के हो जाएंगे. लेकिन 28 साल की उम्र में 2018 में वो आखिरी बार न्यूज़ीलैंड टीम के लिए खेल पाए थे. कोरी एंडरसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 49 वनडे मैचों में 1100 रन और 60 विकेट, 31 टी20 मैचों में 360 रन और 14 विकेट, वहीं टेस्ट मैचों में उन्होंने 683 रन और 16 विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement