The Lallantop

'मैं खुद घरेलू हिंसा का शिकार,' IPS शिवांशु ने दहेज मुकदमे से पहले पत्नी पर कराई थी FIR

IPS शिवांशु राजपूत ने पत्नी डॉ. कृति सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे खुद अपनी पत्नी और ससुराल के उत्पीड़न का शिकार हैं. अगर उनकी पत्नी उनके खिलाफ ‘एक भी दावा’ साबित कर दें, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement
post-main-image
IPS शिवांशु राजपूत ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया. (फोटो: X)

कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी शिवांशु राजपूत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हिंसा के आरोप में FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह ने दर्ज कराई है. 41 पन्नों की शिकायत में पति के अलावा उनकी सास-ससुर समेत सात लोगों का नाम शामिल है. इन आरोपों का खंडन करते हुए IPS शिवांशु राजपूत ने कहा कि वे खुद ‘घरेलू हिंसा’ का शिकार हैं और अगर उनकी पत्नी उनके खिलाफ ‘एक भी दावा’ साबित कर सके तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में तैनात शिवांशु राजपूत 2019 बैच के IPS अधिकारी हैं. वर्तमान में शिवांशु SP (KGF) के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पत्नी कृति सिंह नोएडा में एक डॉक्टर हैं. गुरुवार, 16 अक्टूबर को डॉ. कृति ने सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज कराई. FIR के मुताबिक, डॉ. कृति ने आरोप लगाया कि 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बाद से उन्हें लगातार उत्पीड़न और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है.

अपनी शिकायत में उन्होंने अपने पति के अलावा अपने ससुर राम काश राजपूत, सास आशा राजपूत, देवर हिमांशु राजपूत, उनकी पत्नी रीना सिंह और दो पारिवारिक सहयोगियों- तुषार श्रीवास्तव और विभोर श्रीवास्तव का जिक्र किया है. डॉ. कृति सिंह अपने दो साल के बेटे के साथ नोएडा में रह रही हैं. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने उनकी शादी पर 1.4 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें गिफ्ट, गहने और दूल्हे के परिवार की तरफ से कथित तौर पर मांगे गए 20 लाख रुपये नकद दहेज शामिल थे.

Advertisement

FIR में कहा गया है कि उन्हें उनके रंग-रूप को लेकर भी ताने मारे गए और पैसों के लिए दबाव डाला गया. डॉ. कृति सिंह ने अपनी FIR में आरोप लगाया कि शिवांशु राजपूत ने शादी के बाद भी अवैध संबंध बनाए रखे. शिकायत में उनकी सास पर गहने जब्त करने, जबकि देवर और ससुर पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है.

IPS अधिकारी ने आरोपों पर क्या कहा?

दी लल्लनटॉप से बात करते हुए IPS शिवांशु राजपूत ने बताया कि उनके ऊपर लगाए आरोप गलत हैं. उन्होंने दावा किया कि वे खुद डॉ. कृति सिंह और उनके परिवार के उत्पीड़न का शिकार हैं. उन्होंने अगस्त 2024 की एक घटना का जिक्र किया, जब वे अहमदाबाद में अपने ससुर के रिटायरमेंट प्रोग्राम में गए हुए थे. उन्होंने दावा किया,

Advertisement

मेरे ससुर भी सरकारी सेवा में थे. मुझ पर मेरे ससुर की कमाई के बराबर कमाई करने का दबाव डाला गया था. कृति ने कहा कि सरकारी नौकरी में कैसे कमाया जाता है, यह उन्हें उनके पिता से सीखना चाहिए. मैंने अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए गलत काम करने से इनकार कर दिया, जिससे मेरे और कृति के बीच नाराजगी बढ़ गई.

IPS शिवांशु राजपूत ने पिछले साल 14 सितंबर को हुए विवाद का भी जिक्र किया. यह विवाद उनके बेटे के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हुआ था. IPS राजपूत ने दावा किया कि कृति को उनके भाई हिमांशु और भाभी रीना से दिक्कत थी. उनके मुताबिक,

जन्मदिन से एक दिन पहले, कृति ने पूछा कि उनके भाई हिमांशु और भाभी रीना घर से कब जाएंगे. मैंने कहा कि वे बेटे का जन्मदिन मनाने के बाद कुछ दिनों में चले जाएंगे, क्योंकि हिमांशु इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे.

उन्होंने दावा किया कि इसके बाद डॉ. कृति और उनकी मां ने उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान उनका फोन भी तोड़ दिया गया. उन्होंने दावा किया कि उनके पास घटना का वीडियो सबूत है. IPS ने मामले को आगे न खींचने और शांतिपूर्ण आपसी तलाक (mutual divorce) लेने का फैसला किया. उन्होंने नवंबर 2024 में कानपुर में तलाक की कार्यवाही शुरू की, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा. 

ये भी पढ़ें: महिला IPS अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ‘पति और ससुराल से सार्वजनिक माफी मांगो’

जून, 2025 में IPS राजपूत ने दर्ज कराई थी FIR

IPS राजपूत ने बताया कि पहले उन्होंने FIR दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि जून में उन्होंने जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में एक मामला दर्ज कराया था, लेकिन डॉ. कृति के परिवार ने कोई जवाब नहीं दिया. डॉ. कृति सिंह और उनके परिवार के खिलाफ 13 जून को बेंगलुरु शहर पुलिस स्टेशन में BNS की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा, 

मैं बस आपसी सहमति से तलाक चाहता हूं और अपने बेटे का साथ रहना चाहता हूं. हालांकि, शुरुआत में वे मान गई थीं, लेकिन अब वह बदल गई हैं. चूंकि वे मेरी पत्नी हैं, इसलिए उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जा रहा है. अगर डॉ. कृति एक भी दावा साबित कर दें, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. 

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: हरियाणा के एएसआई संदीप कुमार की मौत, उनके परिवार ने पूरण कुमार की पत्नी पर क्यों लगाए आरोप?

Advertisement