एशेज 2025-26 में मिली करारी हार को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स पचा नहीं पा रहे हैं. सभी एक सुर में कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) को हटाना चाहते हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी जुड़ गए हैं. उन्होंने मैक्कुलम के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के ही एक पूर्व कोच का नाम सुझाया है. उनके अनुसार, जिम्बाब्वे के पूर्व प्लेयर और IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने वाले एंडी फ्लावर (Andy Flower) को दोबारा इंग्लिश टीम का कोच बनाया जाना चाहिए. कमाल की बात तो ये है कि पीटरसन का फ्लावर के साथ संबंध बहुत अच्छा नहीं है. 2014 में दोनों के बीच लड़ाई के बाद ही पीटरसन इंग्लिश टीम से बाहर हुए थे.
पीटरसन की जिस कोच से हुई थी लड़ाई, अब उसे ही बताया 'बैजबॉल' का विकल्प
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स Ashes 2025-26 में टीम की करारी हार को लेकर काफी निराश हैं. इसे लेकर उन्होंने कोच Brendon McCullum के विकल्प के तौर पर इंग्लैंड के ही पूर्व कोच का नाम सुझाया है.


इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में मिली 1-4 से हार को गंभीरता से लिया है. बोर्ड एशेज दौरे पर टीम के परफॉर्मेंस को रिव्यू कर रहा है. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है. भले ही स्टोक्स ये दावा कर रहे हों कि इस हार के पीछे बैजबॉल नहीं है. लेकिन, ECB रेड बॉल फॉर्मेट में नए कोच के साथ आगे बढ़ने का फैसला कर सकता है.
पीटरसन ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?पीटरसन ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
ये एक अजीब सा ख्याल है. शायद सबसे अजीब ख्याल. क्या इंग्लैंड एंडी फ्लावर को वापस ला सकता है? क्योंकि वो बदल गए हैं और मॉर्डन डे प्लेयर को समझते हैं? टेस्ट क्रिकेट को समझते हैं. मुझे कई प्लेयर्स ने कहा है कि वो काफी बदल गए हैं. खासकर हमारे बीच जो ड्रामा हुआ था उसके बाद. वो लीग जीत रहे हैं. मतलब वो मॉडर्न डे प्लेयर को समझते हैं. ये बहुत जरूरी है! मैं जानता हूं ये ख्याल अजीब है?

ये भी पढ़ें : '10 साल तक पड़ेगा असर', पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर ने BCB को भावनाओं में बहकर फैसला नहीं करने की दी सलाह
इंग्लैंड में शानदार रहा है कार्यकालफ्लावर का बतौर कोच इंग्लैंड में कार्यकाल शानदार रहा था. उनकी अगुवाई में इंग्लिश टीम ने 2010-11 में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर 3-1 से हराया था. उनकी अगुवाई में ही भारत में भी ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत मिली थी. साथ ही फ्लावर ने इंग्लैंड को 2010 में T20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी बनाया था. ये उनकी पहली T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी थी. उनका बतौर कोच कार्यकाल 2014 में खत्म हुआ. इसके बाद से वह दुनियाभर में T20 फ्रेंचाइजी लीग में कोचिंग कर रहे हैं. फ्लावर ने मुल्तान सुल्तांस को 2021 में PSL चैंपियन बनाया था. पिछले साल उन्होंने RCB को भी पहला IPL खिताब जिताया है. इसके अलावा, वो ILT20 और T10 लीग में भी कई टीम को मैनेज कर चुके हैं.
वीडियो: जेमी स्मिथ के किस विकेट ने रिकी पोंटिंग को भी निराश कर दिया?












.webp?width=275)






.webp?width=120)

.webp?width=120)