The Lallantop

करुण नायर भी मानने वाले नहीं हैं, चीफ सेलेक्टर आगरकर की फिर बढ़ा दी टेंशन

इंग्लैंड दौरे पर Karun Nair को फेल होने के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. अब उन्होंने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सेलेक्शन पैनल को संदेश दे दिया है कि अभी उनमें वापसी का जुनून खत्म नहीं हुआ.

Advertisement
post-main-image
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा के ख‍िलाफ खेली 174 रन की पारी. (फोटो-PTI)

करुण नायर (Karun Nair) की फॉर्म भी किसी सस्पेंस थ्रि‍लर से कम नहीं है. इंग्लैंड दौरे पर औसत प्रदर्शन से निराश करने के बाद एक बार फिर करुण नायर टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में कहा था कि हमने करुण को मौका दिया, लेकिन जब उन्होंने परफॉर्म नहीं किया तो ड्रॉप कर दिया. तो लीजिए करुण नायर ने आपकी ये तमन्ना भी पूरी कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नायर की नाबाद पारी

रणजी ट्रॉफी में अपनी पूर्व टीम कर्नाटक में वापसी करने वाले करुण नायर ने गोवा के ख‍िलाफ पहली पारी में नाबाद 174 रन बना दिए. वो अपनी डबल सेंचुरी भी पूरी कर लेते, पर उनके टीममेट्स ने ही उनका साथ नहीं दिया. उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली इनिंग में 371 रन जोड़ लिए. करुण एक छोर पर खड़े रह गए और उनकी पूरी टीम ऑलआउट हो गई. हालांकि, अपनी इस पारी से उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की टेंशन जरूर बढ़ा दी.

नायर कर्नाटक के लोन वॉरियर साबित हुए. गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर और वासुकी कौश‍िक ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मैच के पहले दिन सेंचुरी पूरी करने वाले करुण दूसरे दिन आराम से डबल सेंचुरी की ओर बढ़ते दिख रहे थे. लेकिन, कनार्टक के नंबर 11 बैटर विद्वत कवेरप्पा के रन आउट होने के कारण वो ये माइलस्टोन पूरा नहीं कर सके. हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी से बीसीसीआई के सेलेक्टर्स को ये मैसेज जरूर दे दिया कि पिक्चर अभी बाकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : सिडनी से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! श्रेयस की चोट गंभीर, इतने समय तक वापसी मुश्किल

इंग्लैंड दौरा रहा था साधारण

इस साल जून में, करुण नायर ने टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी की. इसका आधार 2024-25 में रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन ही था. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद BCCI ने बहुत उम्मीद से करुण नायर को बतौर नंबर 3 टीम में शामिल किया था. लेकिन, उनका प्रदर्शन बहुत औसत रहा. चार मैचों में करुण महज 25.62 के औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके. हालांकि, उन्हें कई मैचों में सॉलिड स्टार्ट भी मिले, लेकिन किसी को भी वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

आगरकर ने करुण को लेकर क्या कहा था?

इसके बाद 33 साल के करुण को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ साई सुदर्शन को ख‍िलाया गया. साथ ही साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ इंडिया ए की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली. ये एक तरह से उनके लिए संदेश था कि अब वो करुण नायर से आगे की सोच रहे हैं. अक्टूबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगरकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि करुण नायर ने उन्हें निराश किया है. आगरकर ने कहा,

Advertisement

हम इंग्लैंड में करुण नायर से इससे ज्यादा की उम्मीद रखते थे. एक इनिंग की बात नहीं थी. देवदत्त पडिक्कल हमें ज्यादा ऑप्शंस देते हैं. हम हर प्लेयर को कम से कम 15-20 मौके देना चाहते हैं लेकिन ये हर बार संभव नहीं होता है.

अब गोवा के ख‍िलाफ इस शानदार पारी से आगाज कर करुण नायर ने फिर दर्शा दिया कि उनकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है. भले ही उन्हें टीम इंडिया में अभी जगह नहीं मिल रही हो, वो 8 साल जब पहले इंतजार कर सकते थे तो वापसी के एक मौके के लिए फिर अपना बेस्ट देकर ही दम लेंगे.

वीडियो: करुण नायर और साई सुदर्शन की फॉर्म पर उठे सवाल, पुजारा बचाव में आए

Advertisement