The Lallantop

'फुटबॉल के रास्ते चल पड़ा है क्रिकेट...कपिल देव ने ICC से लगाई इस खेल को बचाने की गुहार

ऐसे चला तो खत्म हो जाएंगे टेस्ट और वनडे.

Advertisement
post-main-image
कपिल देव (FILE)

कपिल देव (Kapil Dev). भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर. कपिल ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर चिंता जाहिर की है. लीग क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कपिल का मानना है कि क्रिकेट अब फुटबॉल के रास्ते पर चल रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बचाने के लिए ICC से आगे आने की गुहार लगाई है.

Advertisement

कपिल देव के मुताबिक T20 लीग के बढ़ते प्रभाव ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को खतरे में डाल दिया है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा,

'क्रिकेट भी अब फुटबॉल के रास्ते पर चल पड़ा है. T20 लीग के बढ़ते प्रभाव के बीच ICC को वनडे और टेस्ट क्रिकेट को बचाने की पहल करनी चाहिए. फुटबॉल में FIFA वर्ल्ड कप चार साल बाद होता है. फुटबॉल खेलने वाले देश एक-दूसरे के खिलाफ़ उतना नहीं खेलते, जितना क्रिकेट में होता है. खिलाड़ियों का फोकस अपने क्लब पर रहता है और वो सिर्फ वर्ल्ड कप खेलते हैं.'

Advertisement

कपिल देव ने आगे कहा कि भविष्य में इंटरनेशनल क्रिकेट की भी हालत भी फुटबॉल की तरह ही होती दिख रही है. उन्होंने कहा,

‘आगे आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट की हालत भी फुटबॉल की तरह ही होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह सिर्फ वर्ल्ड कप तक रह जाएगी. बाकी समय खिलाड़ी IPL जैसी T20 क्रिकेट लीग खेलते रहेंगे. ICC को इसमें और समय देना होगा और ये सोचना होगा कि कैसे वो वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को सुनिश्चित कर सकते हैं.’

बता दें कि IPL से शुरू हुआ लीग क्रिकेट का दौर अब लगभग दुनिया के सभी बड़े क्रिकेट प्लेइंग नेशंस में अपनी धाक जमा रहा है. अगले साल की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका और UAE में T20 लीग की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए अभी से प्लेयर्स को टीम के साथ जोड़ा जाने लगा है. और पैसों के लालच में क्रिकेटर्स भी अपने आप को इस लीग से अलग नहीं रख पा रहे हैं. हाल ही में बेन स्टोक्स समते कई मशहूर खिलाड़ियों ने व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल का हवाला देकर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

Advertisement

वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व को ताक पर रखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में होने वाली वनडे सीरीज कैंसिल कर दी. क्योंकि उस दौरान देश में प्रस्तावित T20 लीग को शुरू करने की योजना है.

भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों में फ्रेंचाइजी लीग पहले से ही धूम मचा रही है. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका और UAE ने भी इसी रास्ते पर चलने का फैसला किया है. और T20 लीग के बढ़ते प्रभाव की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है.

भारत से पहले FIFA किन देशों पर बैन लगा चुका है?

Advertisement