The Lallantop
Advertisement

वैभव का जलवा अंग्रेजों को नहीं भाया, आउट करते ही भला-बुरा कहने लगे!

Vaibhav Sooryavanshi ने एक बार फिर दूसरे यूथ वनडे में धुआंधार बैटिंग की. हालांकि, उनके आउट होने के बाद इंग्लिश बॉलर Jack Home ने काफी अग्रेसिव सेंडऑफ दिया.

Advertisement
Vaibhav Sooryavanshi, Jack Home, IPL 2025, England U-19, India U-19
वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे यूथ वनडे में बनाए 45 रन. (फोटो-Reuters)
pic
सुकांत सौरभ
30 जून 2025 (Published: 06:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने एक बार फिर दूसरे यूथ वनडे में धुआंधार बैटिंग की. इंग्लैंड अंडर-19 के ख‍िलाफ नॉर्थैम्पटन में खेले जा रहे यूथ वनडे में वैभव ने 34 बॉल्स में 45 रनों की इनिंग खेली. हालांकि, उनके आउट होने के बाद इंग्लिश बॉलर जैक होम (Jack Home) ने काफी अग्रेसिव सेंडऑफ दिया. इससे वैभव खुद से थोड़े नाराज दिखे. 

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रीव ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. इंडियन टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया. हालांकि, इससे इंडिया अंडर-19 टीम में उनके साथी ओपनर वैभव सूर्यवंशी के अप्रोच में कोई प्रभाव नहीं पड़ा. बाएं हाथ के बैटर ने लगातार दूसरे मैच में आक्रामक रुख अपनाया. सूर्यवंशी ने 5 चौके और 3 छक्कों के दम पर 45 रन जड़ दिए. वो एक बार फिर अपनी आक्रामक बैटिंग से मैच को मेजबान से दूर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन जैक होम ने 11वें ओवर में उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. वैभव अपने शॉट से काफी नाखुश दिखे.

होम की कुटाई कर दी थी

वहीं, युवा इंग्लिश पेसर ने आक्रामक सेंडऑफ देकर उन्हें ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा कर दिया. होम का रिएक्शन इसलिए भी समझ आता है कि वैभव ने उनके खिलाफ काफी आक्रामक रुख अपनाया था. होम की 8 गेंदों में वैभव ने 18 रन बटोरे. आउट होने से एक बॉल पहले भी वैभव ने उनकी गेंद पर चौका जड़ा था. हालांकि, अंत में होम ने ही उन्हें आउट किया. वैभव ने नंबर 3 बैटर विहान मल्होत्रा के साथ टीम इंडिया को शुरुआती झटके से उबारा. एम फ्रेंच ने पहले ही ओवर में आयुष को उनकी पहली ही बॉल पर बोल्ड कर दिया था.

ये भी पढ़ें : कुलदीप की फिरकी में धार कैसे आई? खुद सुनाई एक्शन बदलने की पूरी कहानी

IPL से अलग ही टच में दिखे हैं वैभव

पहले यूथ वनडे में भी वैभव ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. हालांकि, हाफ सेंचुरी पूरी करने से पहले राल्फी अल्बर्ट ने उन्हें आउट कर दिया था. 175 रन के टारगेट को चेज करते हुए सूर्यवंशी ने 19 बॉल्स पर ही 48 रन जड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए थे. वैभव ने इस सीजन IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सब को चौंका दिया था. 14 साल के सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के ख‍िलाफ बतौर इंडियन IPL की सबसे तेज सेंचुरी लगा दी थी. सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 36 के औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. IPL से पहले, वैभव अंडर-19 एश‍िया कप में भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं.  

वीडियो: 'लिट्टी-चोखा' प्रेम पर वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement