The Lallantop

जैसलमेर बस हादसाः DNA से होगी शवों की पहचान, बस में पटाखों के एंगल से भी हो रही जांच

Jaisalmer Bus Fire Update: पीड़ितों की पहचान के लिए उनके दो करीबी परिजनों से DNA सैंपल लिया जाएगा. हादसे के मद्देनजर प्रशासन ने जोधपुर और जैसलमेर के लिए हेल्पलाइन जारी कर दी हैं.

Advertisement
post-main-image
14 अक्टूबर की दोपहर में हुआ था हादसा. (फोटो- PTI)

राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer Bus Fire Accident) में मंगलवार 14 अक्टूबर को हुए बस हादसे में 20 लोगों की जलने से मौत हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है. इसी के मद्देनजर अब जान गंवाने वाले लोगों की पहचान DNA टेस्टिंग से की जाएगी. पीड़ितों की पहचान में मदद के लिए DNA और फॉरेंसिक टीमें जैसलमेर पहुंच गई हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जैसलमेर बस हादसा अपडेट

NDTV की रिपोर्ट में कलेक्टर के हवाले से कहा गया कि जान गंवाने वाले लोगों की पहचान DNA टेस्टिंग से कन्फर्म की जाएगी. ठीक अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तरह. पीड़ितों की पहचान के लिए उनके दो करीबी परिजनों से DNA सैंपल लिया जाएगा. 

Advertisement

इसके लिए महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर के कॉटेज संख्या 4 और 5 में और जैसलमेर स्थित जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में खास इंतजाम किए गए हैं. पहचान हो जाने के बाद ही शव उनके परिवारों को सौंपे जाएंगे. DNA पहचान प्रक्रिया को तेजी से पूरी करने के लिए एक्सपर्ट टीमें अजमेर और बीकानेर से जोधपुर आ रही हैं. 

पटाखों की वजह से आग?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं आग बस में रखे पटाखों की वजह से तो नहीं लगी. रिपोर्ट में राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के हवाले से लिखा गया कि जांच में यह सामने आया कि कुछ यात्री पटाखों के साथ थे. इसकी वजह से आग फैल गई और बस में अचानक विस्फोट हुआ. घटनास्थल का दौरा कर जरूरी जानकारियां जुटाई जा रही है. फॉरेंसिक टीम इसकी विस्तार से जांच करेगी.

जैसलमेर बस हादसा हेल्पलाइन

हादसे के मद्देनजर प्रशासन ने जोधपुर और जैसलमेर के लिए हेल्पलाइन जारी कर दी हैं, जो इस प्रकार हैंः

Advertisement

जोधपुर

- डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, जोधपुर: 0291-2650349, 2650350  

- महात्मा गांधी अस्पताल: 9414159222  

- FSL, जोधपुर: 9414919021  

जैसलमेर

- ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल, जैसलमेर: 9460106451, 9636908033

- जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर: 9414801400, 8003101400, 02992252201, 02992255055

क्या है पूरा मामला

14 अक्टूबर को एक प्राइवेट बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. जैसलमेर शहर से 20 किलोमीटर दूर थैयत गांव के पास दोपहर करीब 2:30 बजे बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कई लोग बस की खिड़कियों और दरवाजों से किसी तरह बाहर निकले. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि 20 लोगों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने पास के तालाब और नहर से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. घायलों को तुरंत जवाहर अस्पताल, जैसलमेर ले जाया गया. तीन एंबुलेंस में भरकर मरीजों को पहुंचाया गया.

आग का कारण?

अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का सही कारण फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के ओवरहीटिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

जैसलमेर की इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्ण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है. हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया.

वीडियो: राजकोट में बस ने चार लोगों को कुचल दिया...लेकिन बस की CCTV फुटेज में ऐसा क्या दिखा?

Advertisement