The Lallantop

जसप्रीत बुमराह का धमाल, पहले ही ओवर में ले डाले इतने विकेट!

लौट आए बूम-बूम.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह की बूम-बूम वापसी (स्क्रीनग्रैब)

जसप्रीत बुमराह लौट आए हैं. टीम इंडिया के बूम-बूम ने आयरलैंड के खिलाफ़ शुरू हुई T20I सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बता दिया कि फ़ैन्स उन्हें क्यों मिस कर रहे थे. बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में आयरलैंड के दो विकेट्स ले डाले.

Advertisement

इससे पहले बुमराह ने टॉस जीत पहले बोलिंग का फैसला किया. टॉस के बाद वह बोले,

'वापस आकर अच्छा लग रहा है. जाहिर तौर पर जब आप यहां आते हैं तो अच्छी क्रिकेट की उम्मीद करते हैं. एक फास्ट बोलर के तौर पर चाहूंगा कि विकेट से थोड़ी मदद मिले लेकिन देखते हैं कि क्या होगा. दो लोग डेब्यू कर रहे हैं. रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा. मैंने उनको कहा है कि गेम एन्जॉय करें और मस्त रहें.'

Advertisement

इस चर्चा के बाद बुमराह ने नई गेंद से शुरुआत करने का फैसला किया. उनकी पहली गेंद, एंड्रयू बल्बर्नी ने बेहतरीन चौका जड़ा. बुमराह की ये गेंद खराब लाइन और लेंथ पर पड़ी थी. बल्बर्नी ने इसका पूरा फायदा उठाया. लेकिन अगली ही गेंद पर बुमराह ने इसका बदला ले लिया.

बुमराह की ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर पड़ी. अंदर की ओर आई और बल्बर्नी के बल्ले का अंदरूनी किनारा ले विकेट्स में घुस गई. बल्बर्नी दो गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए लॉरकन टकर. उन्होंने दो गेंदें खाली जाने दी. लेकिन तीसरी गेंद पर उनका विकेट चला गया. ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ बॉल, टकर ने इस पर रैम्प शॉट खेलना चाहा.

लेकिन गेंद उस हिसाब से बल्ले पर आई नहीं. विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन ने इस आसान कैच को पकड़ बुमराह को दूसरा विकेट दिला दिया. बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के अपने पहले ही ओवर में दो विकेट ले डाले. उनके इस कारनामे ने ट्विटर पर खूब चर्चा बटोरी. एक फ़ैन ने ट्वीट किया,

Advertisement

‘बुमराह अपने पहले ओवर में: 4,W,0,0,W,0 बूम बूम बुमराह की कमाल की वापसी’

एक दूसरे फ़ैन ने लिखा,

‘2019 की वाइब्स देते हुए, वेलकम बैक बूम बूम.’

एक और फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘बुमराह लौट आए हैं. उन्होंने अपनी वापसी पर दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया. चैंपियन लौट आया है.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘जसप्रीत बुमराह लौट आए हैं. इंडियन क्रिकेट लौट आया है. इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स खुश हैं. इस जेनरेशन का एक चैंपियन.’

बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने आयरलैंड की कम अनुभवी बैटिंग लाइनअप को झकझोर दिया. मेजबानों ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए. पहले छह ओवर्स में टीम कुल 30 रन ही बना पाई. बुमराह ने दो, डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. बता दें कि इस महीने के अंत में शुरू हो रहे एशिया कप से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी सीरीज़ है. वनडे फॉर्मेट में होने वाला एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, BCCI ने बड़ा ऐलान करते हुए ये कहा

Advertisement