The Lallantop

बेस्ट बुमराह... जस्सी के साथ अर्शदीप और मांधना को भी मिले ICC से बड़े अवॉर्ड्स!

जसप्रीत बुमराह साल 2024 के बेस्ट टेस्ट प्लेयर रहे. ऐसा ICC का मानना है. और इसी के चलते इन लोगों ने जस्सी भैया को ICC Men's Test Cricketer Of The Year चुना है.

Advertisement
post-main-image
बुमराह बने टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर (AP)

जसप्रीत बुमराह को ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है. बुमराह को ये अवॉर्ड बीते बरस 13 टेस्ट में 71 विकेट्स निकालने के लिए मिला. बुमराह ने साल 2024 में होम और अवे टेस्ट्स में कमाल का प्रदर्शन किया था. इससे पहले बुमराह चोट के चलते ठीकठाक वक्त तक क्रिकेट से दूर भी रहे थे.

Advertisement

लेकिन वापसी के बाद उन्होंने 14.92 के ऐवरेज़ से तमाम रिकॉर्ड्स बना दिए. ICC ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज़ में कहा,

'बुमराह साल 2024 में दुनिया के बेस्ट बोलर रहे. उन्होंने घर के साथ बाहर भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल की रेस में बनाए रखा.'

Advertisement

बुमराह बीते साल टेस्ट में तमाम बोलर्स से आगे रहे. विकेट्स के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 11 टेस्ट में 52 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने साल 2024 में 357 ओवर्स डाले. इन ओवर्स में उन्होंने सिर्फ़ 2.96 की इकॉनमी से रन दिए. जबकि उनका ऐवरेज़ 14.92 और स्ट्राइक रेट 30.1 का रहा.

बुमराह एक साल में 70 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बोलर भी हैं. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ही ये कारनामा कर पाए थे. पूरे टेस्ट इतिहास की बात करें तो कुल 17 बोलर्स ने एक कैलेंडर साल में 70+ विकेट्स लिए हैं. हालांकि इन बोलर्स में किसी का भी ऐवरेज़ बुमराह जैसा नहीं था.

Advertisement

ICC ने साल 2024 की अपनी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर भी घोषित कर दी है. इसमें बुमराह के साथ, भारत से यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा को भी जगह मिली है. इस टीम में इंग्लैंड के बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को शामिल किया गया. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस इकलौते प्लेयर हैं. वह इस टीम के कप्तान भी रहेंगे. न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और मैट हेनरी भी टीम का हिस्सा होंगे.

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. अभी तक वह इस चोट से उबर नहीं पाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से भी बाहर हो सकते हैं. ICC ने भारत के अर्शदीप सिंह को मेंस वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर, जबकि स्मृति मांधना को वुमेंस वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर भी चुना है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्या कहा कि विराट कोहली के फ़ैन्स उनके पीछे पड़ गए?

Advertisement