The Lallantop

कैफ ने बुमराह पर उठाए थे सवाल, बॉलर ने अपने जवाब से चुप करा दिया!

Jasprit Bumrah कुछ मैचों में थोड़े ऑफकलर दिखे हैं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में. जिसके बाद Mohammad Kaif ने उनपर सवाल खड़े किए. अब इसको लेकर बुमराह की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ को दिया करारा जवाब (फोटो: PTI)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). एशिया कप 2025 में भी बुमराह कमाल दिखा रहे हैं. हालांकि कुछ मैचों में वो थोड़े ऑफकलर दिखे हैं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उनपर सवाल खड़े किए. अब इसको लेकर बुमराह की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, बुमराह एशिया कप 2025 में ज्यादातर ओवर पावरप्ले में डाल रहे हैं. इस बात से मोहम्मद कैफ सहमत नहीं दिखे थे. कैफ के मुताबिक बुमराह की चोट इसकी वजह हो सकती है. इस पर बुमराह ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. इंडियन पेसर ने लिखा,

पहले भी गलत थे और अब भी गलत हैं.

Advertisement

अब यहां पर "पहले और बाद" का क्या रेफरेंस है वो भी आपको बताते हैं. दरअसल, एशिया कप में जसप्रीत बुमराह पावरप्ले में लगातार तीन ओवर डालते हैं. इससे उनके पास इनिंग्स के अंत में डालने के लिए सिर्फ एक ओवर बचता है. पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह ने ऐसा ही किया. इसको लेकर कैफ ने X पर लिखा था,

मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह अपने पीक पर नहीं है. उनकी चोट इसकी वजह हो सकती है. इसी चोट के साथ उन्होंने इंग्लैंड दौरा भी किया था. उन्होंने वहां तीन टेस्ट मैच खेले. वहां स्ट्रगल भी किया. लगता है उसके बाद उन्होंने मन बना लिया है कि वह लगातार तीन ओवर फेंकेंगे. अगर आप उनके पहले के बोलिंग मैप को देखें तो पहले वो पहला ओवर, फिर तेरहवां, फिर सत्रहवां और आखिर में उन्नीसवां ओवर फेंका करते थे. मुंबई इंडियंस के लिए वो ऐसे ही मैनेज करते थे. अब मैं एक नया चलन देख रहा हूं. जहां बुमराह को लगातार तीन ओवर दिए जा रहे हैं.

वहीं कैफ ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी बुमराह को लेकर बात की थी. तब कैफ ने कहा था कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कैफ ने X पोस्ट में लिखा था,

Advertisement

हो सकता है जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैच में न दिखें. हो सकता है वो संन्यास ले लें. इस टेस्ट में उनकी गेंद में रफ्तार दिखी नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि अगर उन्हें लगेगा कि मैं देश के लिए 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं तो वो खुद ही मना कर देंगे.

और शायद बुमराह ने इसी बात का जिक्र करते हुए कैफ को जवाब दिया है कि दोनों बार आप गलत थे. बताते चलें कि टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का एक और मैच खेलेगी. इस मैच में शायद बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

वीडियो: पाकिस्तान से मैच जीत गए, लेकिन मोहम्मद कैफ फिर भी नाखुश क्यों हैं?

Advertisement