The Lallantop

साउथ अफ्रीका के लिए 'काल' बने बुमराह, 6 साल पुराना इतिहास दोहराया

जसप्रीत बुमराह साल 2019 के बाद पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लिए हैं. 2019 में इशांत शर्मा ने इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैंच के पहले दिन पांच विकेट लिए थे.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुंमराह ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए. (Photo-pti)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को केवल 159 रन पर समेट दिया. बुमराह ने अपने 14 ओवर के स्पैल में 27 रन दिए और पांच विकेट झटके. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बुमराह ने ही दिलाया था ब्रेक थ्रू

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम ने 10.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 57 रन बना लिए थे. ऐडन मार्करम और रियान रिकल्टन ने टीम को एक सधी शुरुआत दिलाई थी. इस साझेदारी को तोड़ने का काम जसप्रीत बुमराह ने ही किया. उन्होंने 23 रन के स्कोर पर रेयान रिकल्टन को पवेलियन भेजा. अमूमन, बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लंबे स्पेल नहीं  करते हैं. लेकिन, कप्तान शुभमन गिल ने उनसे 7वां ओवर भी डलवा दिया. फिर क्या था ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने सेट ओपनर मार्करम को फंसा लिया. बुमराह की एक्सट्रा बाउंस वाली गेंद पर मार्करम चकमा खा गए. वो बल्ला अड़ा बैठे और ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपक ली. महज दो ओवर के अंदर बुमराह ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

बुमराह का फाइव विकेट हॉल

टोनी डि जॉर्जी बुमराह का तीसरा शिकार बने. तब तक साउथ अफ्रीकी टीम चार विकेट गंवा चुकी थी. बुमराह की गेंद पर टोनी जॉर्जी एलबीडब्ल्यू हो गए. टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने 8 गंवा दिए. अफ्रीकी पारी को समेटना का बचा हुआ काम बुमराह ने ही किया. उन्होंने हार्मर को बोल्ड किया, वहीं केशव महाराज को खाता भी खोलने नहीं दिया और एलबीडब्ल्यू करके टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आप संजू-जडेजा स्वैप के इंतजार में रह गए, असली खेल तो MI ने कर दिया! 

बुमराह साल 2019 के बाद पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लिए हैं. 2019 में इशांत शर्मा ने इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लिए थे. यह बुमराह का टेस्ट में 16वां फाइव विकेट हॉल है. उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी भगवत चंद्रशेखर की बराबरी की. भारत में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे रंग में नहीं देख बुमराह

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बुमराह ने दो मैचों में कुल सात विकेट लिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों में भी उनके नाम केवल तीन ही विकेट थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने पहली ही पारी में तहलका मचा दिया. फैंस को ईडन गार्डेन्स के मैदान पर एक बार फिर पुराना बुमराह नजर आया. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement