लारा का फोन कॉल भी काफी नहीं, वियान मुल्डर का मन नहीं बदला
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वियान मुल्डर के पास 400 रन बनाने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया. कप्तान मुल्डर 367 रन पर नाबाद लौटे. इस पारी के बाद ब्रायन लारा ने उन्हें फोन किया.

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) हाल ही में ब्रायन लारा (Brian Lara) के 400 रन के रिकॉर्ड के काफी करीब आए थे, इससे पहले कि वो इसे हासिल करते उन्होंने खुद ही पारी घोषित कर दी. मुल्डर के मुताबिक, वो चाहते थे कि ब्रायन लारा का रिकॉर्ड उनके ही नाम रहे. इसी कारण उन्होंने 367 के अपने निजी स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस मैच के बाद लारा ने खुद मुल्डर को फोन किया. मुल्डर ने इस बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया.
लारा चाहते थे मुल्डर तोड़े उनका रिकॉर्डजिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद मुल्डर ने कहा,
मुल्डर को नहीं अपने फैसले का अफसोसब्रायन लारा ने मुझसे कहा था कि मुझे यह रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी. उनसे यह सुनना वाकई एक अलग अनुभव था. वह खेल के दिग्गज हैं, और उनका 400 रन का स्कोर आज भी क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
मुल्डर ने बताया कि लारा चाहते हैं कि आगे जब भी मौका मिले इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करें. मुल्डर ने बताया,
इतिहास रचने के करीब थे मुल्डरउन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी विरासत खुद बना रहा हूं और मुझे ऐसा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं और उनकी इच्छा है कि अगर मैं फिर कभी उस स्थिति में आऊं, तो मैं उनसे ज्यादा रन बनाऊं. यह उनकी तरफ से एक दिलचस्प एंगल था, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि मैंने सही काम किया और खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे जरूरी है.
वियान मुल्डर ने केशव महराज के चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कमान संभाली और पहले ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगा दी. हालांकि जब वो 367 के स्कोर पर थे तब उन्होंने पारी घोषित कर दी. टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 148 साल पुराना है. इस दौरान केवल एक ही खिलाड़ी 400 का आंकड़ा छू पाया है. वेस्टइंडीज के लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की नाबाद पारी खेली थी. वियान मुल्डर को 400 रन तक पहुंचने के लिए महज 33 रन चाहिए थे. उनके पारी घोषित करने के फैसले का कई लोगों ने विरोध भी किया था.
वीडियो: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, भारत ने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया