The Lallantop

'उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा, गंदे इशारे किए', कश्मीरी युवकों से मारपीट के आरोपी की पत्नी का दावा

उत्तराखंड में फेरी लगाकर शॉल बेचने वाले दो कश्मीरी लड़कों के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आया है. मामले के आरोपी दुकानदार की पत्नी ने पीड़ित लड़कों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

Advertisement
post-main-image
आरोपी की पत्नी ने कश्मीरी युवकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है (india today)

उत्तराखंड के देहरादून में दो कश्मीरी लड़कों से मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी संजय यादव की पत्नी का दावा है कि पीड़ित लड़कों ने उसके साथ 'बदसलूकी' की थी. इस केस में एकमात्र आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद शुक्रवार, 30 जनवरी को हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों के साथ यादव की पत्नी विकासनगर कोतवाली पहुंचीं और आरोप लगाया कि जिन कश्मीरी लड़कों से मारपीट के आरोप में उनके पति गिरफ्तार हैं, उन्होंने उनके साथ 'यौन दुर्व्यवहार' किया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े टीना साहू और अंकित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संजय यादव की पत्नी रीना यादव ने कहा कि दोनों कश्मीरी लड़कों ने उनके साथ बदतमीजी की है. उन्होंने बताया,

दो लड़के दुकान पर आए. वो शॉल बेचने वाले थे. उन्होंने नमकीन मांगा. मैं उनकी भाषा नहीं समझ पाई. इसके बाद वो दुकान के अंदर आ गए. उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की. मुझे गाली दी. मेरा हाथ पकड़ा. मैं जोर से चिल्लाई तो मेरे पति बाहर आए. उन्होंने देखा कि दोनों लड़के मुझे गंदे इशारे कर रहे थे. गंदी गालियां भी दे रहे थे. अगर कोई आदमी इस तरह देखेगा तो क्या करेगा?

Advertisement

रीना यादव ने कश्मीरी युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. फोन पर बातचीत में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मामले में दूसरे पक्ष से शिकायत आई है और इसकी पुलिस जांच कर रही है.

क्या है मामला?

ये मामला बुधवार, 18 जनवरी का है. कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले 17 और 18 साल के दो युवक देहरादून के विकासनगर में फेरी लगाकर शॉल बेच रहे थे. वैसे तो यह उनके पिता का काम है, लेकिन कश्मीर में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में दोनों बेटे पिता के पास आए हुए थे. बुधवार को वह पहली बार फेरी लगाने के लिए देहरादून की गलियों में निकले थे. पीड़ितों में जो बड़ा भाई है, उसका नाम मोहम्मद दानिश है. छोटे भाई का नाम मोहम्मद ताबिश है. 

Advertisement

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बारे में बताते हुए दानिश ने कहा कि शाम को वह दोनों नाश्ता खरीदने के लिए एक किराने की दुकान पर गए थे. दुकानदार को पैसे देने के बाद वो आपस में कश्मीरी में कुछ बातें करते हुए दुकान से निकले. तभी अचानक एक दुकानदार बाहर आया और उनसे उनका नाम और पते के बारे में पूछा. 

दानिश ने बताया,

जब उसे पता चला कि हम कश्मीरी मुसलमान हैं तो उसने हमें गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि पहलगाम हमला तुम लोगों ने ही किया था.

दानिश ने आगे बताया कि कुछ ही देर बाद कम से कम तीन और लोग उसके साथ आ गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस पिटाई से ताबिश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसके बाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया. हंगामा देखकर कुछ स्थानीय लोगों ने दखल दिया और बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर गए.

मामले में दानिश की शिकायत के आधार पर बुधवार 28 जनवरी की रात को दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117(2) (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और गवाहों से भी बात किया जा रहा है.

इस मामले में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को फोन कर कार्रवाई के लिए आग्रह किया था. 

वीडियो: जिस फिल्म को 30 अभिनेताओं ने किया रिजेक्ट, उसे सलमान खान ने सिर्फ 1 रुपये में किया साइन

Advertisement