अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज सीरीज (IND vs WI) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में करुण नायर और अभिमन्यू ईश्वरन को बाहर कर दिया गया है. ऐसे में सेलेक्शन कमिटी पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. लेकिन इस बार उनके बचाव में इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) उतर आए हैं. इरफ़ान पठान ने साफ कहा कि वो टीम सेलेक्शन से संतुष्ट हैं और चाहते हैं कि साई सुदर्शन को लगातार मौके मिलें.
'वो लंबे वक़्त तक खेलेंगे...' पठान ने इस प्लेयर को चुने जाने पर सेलेक्शन कमिटी को कहा 'थैंक्स'
IND vs WI दो टेस्ट मैच की सीरीज में करुण नायर और अभिमन्यू ईश्वरन को बाहर कर दिया गया है. ऐसे में सेलेक्शन कमिटी पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. लेकिन इस बार उनके बचाव में Irfan Pathan उतर आए हैं.


इरफ़ान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
मेरे हिसाब से अब साई सुदर्शन को लगातार मौके मिलने चाहिए. इंग्लैंड सीरीज़ में उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. अपनी बैटिंग से सबको इम्प्रेस किया. बीच-बीच में उन्हें ज़्यादातर मौके बाकी खिलाड़ियों के नहीं रहने पर ही मिले हैं. अब लगता है कि वो लंबे वक़्त तक इंडियन टीम के लिए क्रिकेट खेलेंगे .
साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट खेले और 140 रन बनाए. अब सेलेक्टर्स ने करुण नायर को साइड में रखकर उन पर भरोसा जताया है. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 205 रन बनाए थे. लेकिन इस फैसले से साफ है कि सेलेक्टर्स साई सुदर्शन को मिडिल ऑर्डर का संतुलन मान रहे हैं.
इरफ़ान पठान ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ़ की. इंग्लैंड दौरा शुभमन के लिए बतौर कप्तान पहला बड़ा इम्तिहान था, जिसमें उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया. टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की. इसी दौरे पर उप-कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए और अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी गई है. इस पर इरफ़ान बोले,
कप्तान के तौर पर यह शुभमन गिल की दूसरी सीरीज़ होगी. रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान चुना गया है. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. वो इसके सच्चे हक़दार हैं. जडेजा का प्रदर्शन इंडिया के लिए, ख़ासकर टेस्ट क्रिकेट में, लाजवाब रहा है. वो एक मैच विनर हैं. ऋषभ पंत चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए जडेजा को उप-कप्तान बनाना पूरी तरह से सही फैसला है.
अब जब ऋषभ पंत टीम में नहीं होंगे तो ध्रुव जुरेल के लिए भी बड़ा मौका है. जुरेल ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 255 रन बनाए हैं. उनकी बैटिंग एवरेज 36.42 की है. इस पर इरफ़ान ने कहा,
अब जब ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं हैं, तो जुरेल को मौका मिलना चाहिए प्लेइंग XI में. वह एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं. उनके लिए यह सीरीज़ बहुत इम्पॉर्टेंट है. अगर वो रन बना देते हैं तो वे खुद को साबित कर सकते हैं.
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा. जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा.
वीडियो: गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद को लेकर अंग्रेजों पर भड़के इरफान पठान, क्या बोले?