टीम इंडिया से डरे ब्रैंडन मैकुलम? सीरीज से पहले ही दो लोगों की नौकरी खा गए
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी. भारतीय खिलाड़ी IPL खत्म होने के बाद सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे. भारत के साथ-साथ India A भी इंग्लैंड का दौरा करेगी.

भारतीय खिलाड़ी इस समय IPL खेल रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ के दो लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
वह चाहते हैं कि खिलाड़ी डाटा नहीं अपनी इंसटिंक्ट यानी अपने मन पर भरोसा करना सीखे. इसी कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने डाटा स्पेशलिस्ट फ्रेडी वाइल्ड और नाथन लेमन को बर्खास्त कर दिया. ‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक,
ब्रेंडन मैकुलम का फैसलाइंग्लैंड के दो सीनियर क्रिकेट स्पेशलिस्ट नेथन लेमन और फ्रेडी वाइल्ड टीम का साथ छोड़ने जा रहे हैं. इससे पता चलता है कि नेशनल टीम आगे चलकर डाटा पर अधिक ध्यान नहीं देगी.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैकुलम केवल डाटा पर भरोसा नहीं रखते हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि यह खेल के लंबे फॉर्मेट में डाटा की जरूरत नहीं है. T20 फॉर्मेट इस तरह के डाटा की ज्यादा अहमियत है.
यह भी पढ़ें - KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर, RCB टॉप पर पहुंची, फिर भी खुश क्यों नहीं होंगे RCB फैन्स?
ड्रेसिंग रूम में नहीं होगा कंफ्यूजनमैकुलम को यह भी लगता है कि कोचिंग स्टाफ में कम लोग हों तो ड्रेसिंग रूम में सिंपल रहता और ज्यादा कंफ्यूजन नहीं होता. उन्होंने कहा,
इस प्लान के तहत इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपनी तैयारी और प्रदर्शन के लिए अधिक जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही मैच वाले दिनों में ड्रेसिंग रूम में कंफ्यूजन होने से बचाने के लिए कोचिंग स्टाफ की संख्या में कमी की गई है. खिलाड़ी अपने स्तर पर इन लोगों की सलाह ले सकते हैं, लेकिन उन्हें खुद पर अधिक भरोसा करने की सलाह दी जायेगी.
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले इंडिया A भी दौरे पर होगी. इंडिया ने इस सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया A टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इस टीम की कप्तानी अभिमन्यू ईश्वरन को दी गई है.
वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!