The Lallantop
Advertisement

आंद्रे रसल ने KKR के लिए वो कर दिखाया, जो कोई और विदेशी प्लेयर नहीं कर पाया!

Andre Russell ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी शुरुआत की लेकिन फिर छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में 57 रन बनाये. इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Advertisement
KKR, ANDRE RUSELL, ipl2 025
आंद्रे रसेल साल 2014 से केकेआर के लिए खेल रहे हैं. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
4 मई 2025 (Published: 10:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मई 2025 को राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की. केकेआर की इस जीत में उनके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल (Andre Russell) का अहम रोल था. रसल ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था. रसल ने शुरुआती नौ गेंद में सिर्फ दो रन बनाये थे, लेकिन इसके बाद छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में 57 रन बनाये. 

उनकी पारी में चार चौके और छह छक्के शामिल थे. उनकी नाबाद पारी से केकेआर ने आखिर पांच ओवरों में 85 रन जोड़े. उन्हें इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस तूफानी पारी के साथ आंद्रे रसल ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: पराग छक्कों की बरसात करने वाले हैं, ऐसा दो साल पहले ही बता दिया था...अब पोस्ट गजब वायरल है

रसल ने ईडन गार्डन पर नाम किया खास रिकॉर्ड

इस मैच से पहले ईडन गार्डन्स में आंद्रे रसल ने 949 रन बनाए थे. रविवार को 57 रन की पारी के बाद अब उनके नाम 1006 रन हैं. रसल पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 1000 रन बनाए हैं. उनसे पहले KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (1407) और रॉबिन उथप्पा (1159) भी ईडन गार्डन्स पर 1000 रन बना चुके हैं.

आंद्रे रसल के 2500 रन पूरे 

आंद्रे रसल ने जैसे ही पारी में 16 रन का आंकड़ा छुआ, उन्होंने एक और खास मुकाम अपने नाम कर लिया. रसल ने केकेआऱ के लिए 2500 रन पूरे कर लिए हैं. रसल ने केकेआर के लिए 109 पारियों में 2555 रन बना लिए हैं. उनसे पहले केवल गौतम गंभीर ही केकेआर के लिए ऐसा कर पाए थे. गंभीर ने 2011 से 2017 के बीच केकेआर के लिए 3035 रन बनाए थे. रसल ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों की 8 पारियों में 128 रन बनाए हैं. 

मैच की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने एक रन की रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद चार विकेट पर 206 रन बनाये. जवाब में राजस्थान 205 रन ही बना सकी. KKR 11 मैच में 11 पॉइंट्स के साथ टेबल में छठे स्थान पर है.
 

वीडियो: रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी, CSK की एक और हार, आयुष महात्रे ने दिल जीत लिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement